असिस्टेंट कमिश्नर के गले से सोने की चैन तोड़कर बदमाश फरार, मामला दर्ज
नई दिल्ली के मुखर्जी नगर थाना इलाके में बिहार सरकार में कमर्शियल टैक्स विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर की सोने की चेन एक बदमाश तोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शिकायतकर्ता निवेदिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

X
HaribhoomiCreated On: 15 Feb 2021 6:24 PM GMT
नई दिल्ली के मुखर्जी नगर थाना इलाके में बिहार सरकार में कमर्शियल टैक्स विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर की सोने की चेन एक बदमाश तोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शिकायतकर्ता निवेदिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपी की तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक निवेदिता बिहार सरकार में कमर्शियल टैक्स विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर हैं। फिलहाल वह अपने पति के घर दिल्ली आईं हुईं थीं। वारदात के समय वह अपने पति और सास के साथ पूजा का सामान लेने के लिए किंग्सवे कैम्प के पास आई थी। इसी दौरान बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया।
Next Story