Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अब हाईटेक शहर में पेरेंट्स को मिली राहत, नये सत्र में नहीं बढ़ेगी स्कूलों की फीस

ये आदेश नोएडा जिला प्रशासन (Noida District Administration) की ओर से जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि स्कूलों को 2021-22 सत्र के लिए स्कूल फीस में वृद्धि नहीं होगा और साथ ही साथ उन्हें तिमाही शुल्क भुगतान पर जोर नहीं देने के लिए कहा है।

अब हाईटेक शहर में पेरेंट्स को मिली राहत, नये सत्र में नहीं बढ़ेगी स्कूलों की फीस
X

अब हाईटेक शहर में पेरेंट्स को मिली राहत

नोएडा (Noida) में छात्रों के अभिभावकों (Relief For Parents) के लिए खुशी की खबर आई है। यहां स्कूलों की फ़ीस में इस साल किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। ये आदेश नोएडा जिला प्रशासन (Noida District Administration) की ओर से जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि स्कूलों को 2021-22 सत्र के लिए स्कूल फीस में वृद्धि नहीं होगा और साथ ही साथ उन्हें तिमाही शुल्क भुगतान पर जोर नहीं देने के लिए कहा है। जिला फीस विनियमन समिति (DFRC) की आंतरिक बैठक में प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ कई शिकायतों से निपटने के लिए यह निर्णय लिया गया। इस साल भी पिछले की स्कूल फीस राशि का भुगतान योग्‍य होगी।

कई प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ मिली शिकायतें

जिला मजिस्ट्रेट के आदेश में कहा गया है कि कोरोना महामारी की स्थिति की समीक्षा करने के बाद, नोएडा के स्कूलों को 2020-21 की शुल्क राशि को पहले की तरह बरकरार रखने के लिए कहा गया है, जो कि 2019-20 में थी। इस आदेश ने हितधारकों को याद दिलाया कि महामारी के कारण राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम अभी भी लागू था और स्कूलों को मासिक रूप से शुल्क वसूलना था, न कि तिमाही। फिर भी कई स्‍कूलों ने तिमाही शुल्‍क ही वसूला. प्रशासन के इस रुख के बाद नोएडा में रहने वाले अभिभावकों को काफी राहत मिलेगी।

डीएम ने जारी किया आदेश

डीएम का आदेश कि कोरोना काल में बीते करीब एक साल से स्‍कूल बंद हैं. छात्र घरों से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। उत्‍तर प्रदेश सरकार ने पहले ही स्‍कूलों को स्‍पष्‍ट कर दिया था कि वे ऐसे मदों जैसे कि ट्रांसपोर्ट या एक्‍ट‍िविटी आदि में अब फीस नहीं ले सकते जो कि अब उपयोग में नहीं आ रहीं। इसके अलावा अभिभावकों की स्‍थ‍िति को देखते हुए कहा गया था कि फीस मंथली आधार पर ली जाए न कि तिमाही आधार पर, फिर भी देश के कई राज्‍यों से ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि स्‍कूल न सिर्फ फीस बढ़ा रहे बल्‍क‍ि वो तिमाही आधार पर अभिभावकों से इसके भुगतान का दबाव भी डाल रहे हैं।

और पढ़ें
Next Story