Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

नागलोई में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहली दिल्ली, दो लोगों की मौत, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

दिल्ली के नांगलोई थाना इलाके में हमलावरों ने सोमवार को ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे दो लोगों (Two Death) की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी जानकारी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ट्वीट करके दी है। मृतकों की पहचान जाकिर और सलीम के रूप में हुई है। जो की स्थानीय नागरिक बताए जा रहे हैं।

नागलोई में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहली दिल्ली, दो लोगों की मौत, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
X

प्रतीकात्मक तस्वीर। 

Nangloi Firing Incident दिल्ली के नागलोई से ताबड़तोड़ फायरिंग की खबर सामने आई है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई हैँ। फायरिंग के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है दिल्ली के नांगलोई थाना इलाके में हमलावरों ने सोमवार को ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे दो लोगों (Two Death) की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी जानकारी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ट्वीट करके दी है। मृतकों की पहचान जाकिर और सलीम के रूप में हुई है। जो की स्थानीय नागरिक बताए जा रहे हैं।

फायरिंग करने के बाद घटनास्थल से हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया। जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि नांगलोई क्षेत्र में आज हुई गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान जाकिर और सलीम के रूप में हुई है। जो की स्थानीय नागरिक बताए जा रहे हैं।

फायरिंग करने के बाद घटनास्थल से हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया। जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। एक दूसरे मामले में दिल्ली में दो भाइयों को देर रात बाजार में खरीदारी करने गए थे। इस दौरान एक आरोपी से बाइक चलाने को लेकर बहस हुई जिसके बाद आरोपी अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंचा और पीड़ितों पर चाकू से हमला कर दिया। मामला रविवार की रात का है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

और पढ़ें
Next Story