दुनिया की नामी आईटी कंपनी अब नोएडा में 60 हजार वर्ग मीटर जमीन पर शुरू करेगी बड़ा प्रोजेक्ट, लाखों युवाओं को मिलेगी नौकरी
माइक्रोसॉफ्ट और उत्तर प्रदेश से सरकार से नोएडा में इस परियोजना की बात लंबे समय से चल रही थी। जिसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ने नोएडा सेक्टर 145 में भूखंड ए-1 और ए-2 की कुल 60 हजार वर्ग मीटर की भूमि की डील 103.66 करोड़ रुपये में माइक्रोसॉफ्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर हुई है। इतना ही नहीं ए-4 भूखंड का इस्तेमाल आईटी/आईटीईएस के उपयोग के लिए होगा। इसके 11683 वर्ग मीटर जमीन का सौदा 24.63 करोड़ में हुआ है।

दुनिया की नामी आईटी कंपनी अब नोएडा में 60 हजार वर्ग मीटर जमीन पर शुरू करेगी बड़ा प्रोजेक्ट
दिल्ली-एनसीआर के लाखों युवाओं के लिए खुशखबरी है। इस समय हाईटेक सिटी में हो रहे विकास कार्य पर पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई है। जिसको लेकर आए दिन दिल्ली एनसीआर में दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां (World Big Companies) निवेश करने के लिए आगे आ रही है। जिससे युवाओं के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध हो रहे है और भविष्य में और ज्यादा रोजगार बढ़ने की संभावना हो रही है। इसी बीच, दुनिया की नामी आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में सबसे बड़ी डील की है। इस डील के तहत माइक्रोसॉफ्ट भारत में सबसे बड़ी परियोजना (Big Project) यहीं पर लाने वाली है। इससे दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) क्षेत्र को सॉफ्टवेयर हब (Software Hub) के रूप में विकसित किया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट के माध्यम से माइक्रोसॉफ्ट आईटी और आईटी इनेबल सर्विसेज के तौर पर इस्तेमाल करेगी। आपको बता दें कि इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट ने नोएडा प्राधिकरण से सेक्टर-145 में 60 हजार वर्गमीटर जमीन खरीद ली है। इस जमीन की कीमत 100 करोड़ से अधिक बताई जा रही है। यह कंपनी का अपना देश का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगा। वहीं कंपनी ने इस प्रोजेक्ट की अन्य विशेषताओं की जानकारी भविष्य में देने की बात कही गई।
जानकारी के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट और उत्तर प्रदेश सरकार से नोएडा में इस परियोजना की बात लंबे समय से चल रही थी। जिसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ने नोएडा सेक्टर 145 में भूखंड ए-1 और ए-2 की कुल 60 हजार वर्ग मीटर की भूमि की डील 103.66 करोड़ रुपये में माइक्रोसॉफ्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर हुई है। इतना ही नहीं ए-4 भूखंड का इस्तेमाल आईटी/आईटीईएस के उपयोग के लिए होगा। इसके 11683 वर्ग मीटर जमीन का सौदा 24.63 करोड़ में हुआ है।
इस जमीन मेसर्स शिव शिक्षा समिति के नाम पर हुआ है जिसका उपयोग सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए होगा। परियोजना के तहत माइक्रोसॉफ्ट को 40 फीसदी आवंटन धनराशि एक महीने के अंदर जमा करनी होगी और बाकी की 60 फीसदी रकम 8 छमाही किस्तों में देनी होगी। 40 फीसदी की रकम जमा करवाने के बाद डीड की कार्यवाही शुरू होगी। इस परियोजना को पूरा करने के लिए 5 साल का समय नोएडा प्राधिकरण देगा।