Mausam ki Jankari: आखिरकार दिल्लीवासियों का खत्म हुआ इंतजार, कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश
आखिरकार दिल्ली और उसके आसपास रहने वाले लोगों का इंतजार खत्म हुआ। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम (Weather) ने करवट ली है। जिससे भीषण गर्मी की मार झेल रहे है लोगो को बड़ी रहत मिली है। यहां कई इलाको में झमाझम बारिश (Rain) हो रही है।

आखिरकार दिल्ली और एनसीआर में रहने वाले लोगों का इंतजार खत्म हो गया। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम (Weather) ने करवट ली है। जिससे भीषण गर्मी की मार झेल रहे है लोगो को बड़ी रहत मिली है। यहां कई इलाको में झमाझम बारिश (Rain) हो रही है। राजधानी दिल्ली में सोमवार को (यानी आज) उमस भरा दिन रहा और न्यूनतम तापमान (minimum temperature) 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि साल के इस मौसम का सामान्य तापमान है।
हवा में सापेक्षिक आर्द्रता की दर सुबह साढ़े आठ बजे 75 प्रतिशत रही। लेकिन अब तेज बारिश की चलते तापमान में गिरावट दर की गई हैं। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने दिन में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की भविष्यवाणी की थी। मौसम विभाग ने सोमवार की दोपहर में कहा था कि अगले दो घंटे में उत्तर, उत्तर-पश्चिम, पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण, पूर्वी दिल्ली और एनसीआर, रोहतक आदि इलाकों में बारिश होने वाली है।
#WATCH Relief for Delhiites as rain lashes the National Capital! Visuals from near ITO. pic.twitter.com/ArqElNna71
— ANI (@ANI) July 11, 2022
इसके अलावा चरखी दादरी, झज्जर, कसोली, रेवाड़ी (हरियाणा), देवबंद, शामली, खतौली (यूपी) आदि में भी बारिश होने वाली है। वही हो रही झमाझम बारिश के बीच एक वीडियो सामने आया हैं। आईटीओ के पास सामने आए वीडियो में लोग भीगने से बचने के लिए फुटओवर ब्रिज के नीचे खड़े नजर आ रहे हैं। मानसून ने 30 जून को ही दिल्ली में दस्तक दे दी थी, लेकिन तब से राष्ट्रीय राजधानी के लोग हर दिन बारिश का इंतजार कर रहे थे।

Shashank Shukla
मैं शशांक शुक्ल इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। मेरी अभिरुचि खेल, साहित्य और यात्राओं में अधिक है। मैं एक फ्रीलांस फोटोग्राफर हूं और हरिभूमि डिजिटल में बतौर स्पोर्ट्स एडिटर कार्यरत हूं।