Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

मैनपुरी के लेखपाल की 5 करोड़ की संपत्ति जब्त, नोएडा की प्रॉपर्टी पर होगी कार्रवाई

सीओ अमर बहादुर सिंह ने बताया कि लेखपाल की नोएडा में करोड़ों की संपत्ति होने का पता चला है। लेखपाल ने 2011 में दादरी गौतमबुद्ध नगर के ग्राम चिप्पियाना बुजुर्ग में 116.44 वर्ग मीटर का खाली प्लॉट खरीदा था जिसकी वर्तमान कीमत 80 लाख रुपये है। दादरी में ही 104.72 वर्ग मीटर का दूसरा प्लॉट खरीदा है, इसकी कीमत भी लगभग 80 लाख रुपये बताई गई है। इस संपत्ति को सीज करने के लिए जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर को डीएम मैनपुरी की तरफ से पत्र भेजा गया है।

मैनपुरी के लेखपाल की 5 करोड़ की संपत्ति जब्त होने के बाद, नोएडा की प्रॉपर्टी पर होगी कार्रवाई
X

मैनपुरी के लेखपाल की 5 करोड़ की संपत्ति जब्त

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी (Mainpuri) में करोड़ों के जमीन घोटाले (Land Scam Worth Crores) में फंसे लेखपाल प्रदीपेंद्र सिंह चौहान (Pradeependra Singh Chauhan) के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में कार्रवाई की गई है। यहां के डीएम बहादुर सिंह (DM Bahadur Singh) के निर्देश पर गैंगस्टर एक्ट (Gangster act) में फंसे लेखपाल प्रदीपेंद्र सिंह की पांच करोड़ से अधिक की संपत्ति (Five Crores Assets Seized) को पुलिस ने सीज कर दी। इस दौरान लेखपाल (Accountant) के परिजनों ने कार्रवाई करने से पुलिस को रोका तो महिला कांस्टेबल बुलाकर परिजनों को दूर किया गया जिसके बाद घर और दुकानों को सीज कर दिया गया।

इस संपत्ति का रिसीवर तहसीलदार को बनाया गया था। आपको बता दें कि गैंगस्टर एक्ट के आरोप में लेखपाल को पिछले दिनों ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा गया है। सीओ अमर बहादुर सिंह ने बताया कि लेखपाल की नोएडा में करोड़ों की संपत्ति होने का पता चला है। लेखपाल ने 2011 में दादरी गौतमबुद्ध नगर के ग्राम चिप्पियाना बुजुर्ग में 116.44 वर्ग मीटर का खाली प्लॉट खरीदा था जिसकी वर्तमान कीमत 80 लाख रुपये है। दादरी में ही 104.72 वर्ग मीटर का दूसरा प्लॉट खरीदा है, इसकी कीमत भी लगभग 80 लाख रुपये बताई गई है।

इस संपत्ति को सीज करने के लिए जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर को डीएम मैनपुरी की तरफ से पत्र भेजा गया है। जमीन घोटाला मामले में मैनपुरी के लेखपाल प्रदीपेंद्र सिंह चौहान के खिलाफ भोगांव थाने में मामला दर्ज करवाया गया था। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई हुई। बिछवां थाने में भी उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज था। लेखपाल के विरुद्ध डीएम कोर्ट में संपत्ति जब्त करने का मामला चल रहा था। इस पर डीएम ने उसकी संपत्ति जब्त करने के आदेश जारी कर दिए। जिसके बाद लेखपाल के घर कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई।

और पढ़ें
Next Story