महिला IAS को परेशान करना IRS अधिकारी को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने एक IRS अधिकारी को एक महिला IAS ऑफिसर का पीछा कर उसे परेशान करने को लेकर FIR दर्ज की है। पुलिस ने IRS ऑफिसर के ऊपर तीन धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

महिला IAS को परेशान करना IRS अधिकारी को पड़ा भारी।
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक आईआरएस (IRS) सेवा के अधिकारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आईआरएस अधिकारी को एक महिला आईएएस अधिकारी (IAS Officer) के साथ छेड़छाड़ और परेशान करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने IRS पर तीन धाराओं में केस दर्ज किया है। इसकी जानकारी पुलिस के अधिकारियों ने दी है। इस मामले में पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Delhi | An IRS officer arrested for allegedly stalking and harassing a woman IAS officer. Case registered at Parliament Street PS under sections 354D (stalking), 354 (assault or criminal force to woman with intent to outrage her modesty) and 506 (Punishment for criminal…
— ANI (@ANI) May 20, 2023
इस संबंध में पुलिस ने अधिकारियों ने बताया कि पार्लियामेंट स्ट्रीट (Parliament Street) थाना पुलिस ने एक महिला आईएएस अधिकारी का पीछा करने और उसे परेशान करने के आरोप में एक आईआरएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि महिला अधिकारी ने आरोप लगाया है कि आईआरएस अधिकारी मैसेज भेजकर मिलने का दबाव बना रहा था और लगातार उन्हें परेशान कर रहा था। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें:- Delhi: रोहिणी कोर्ट में आपस में भिड़े महिला व पुरुष वकील, मुकदमा दर्ज
महिला आईएएस अधिकारी ने बताया कि उनकी मुलाकात कोरोना (Corona) महामारी 2020 के समय हुई थी, जिसके बाद से वो कई बार महिला आईएएस अधिकारी के करीब आने की कोशिश करता रहा। कई बार मना करने के बाद भी वो नहीं माना और बार-बार मुलाकात के लिए मैसेज करता रहा। जब महिला अधिकारी के पति को यह बात पता चली, तो उन्होंने आईआरएस अधिकारी को दूर रहने का सुझाव दिया, लेकिन इन सब के बावजूद भी वह लगातार परेशान करता रहा। इसके बाद महिला आईएएस ने आईआरएस के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
उन्होंने ने बताया की कोविड के समय एक व्हाट्सएप ग्रुप में दोनों सदस्य थे। वही से आईआरएस ने नंबर लेकर उनके करीब आने कोशिश करता था। उन्होंने बताया कि पहले वह इस अनदेखा कर देती थी, लेकर जब बात हद से आगे बढ़ गई तो मजबूरन महिला अधिकारी को एफआईआर दर्ज कराना पड़ी।