Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

खालिस्तानी झंडे के मामले में मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर साधा निधाना, विश्वास बोले- मैंने पहले भी चेताया था...

हिमाचल प्रदेश विधानसभा भवन (Himachal Pradesh Legislative Assembly) के मैन गेट पर खालिस्तानी झंडे लगाने के मामले में सियासत शुरू हो गई है। इसी बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने रविवार को भाजपा (BJP) पर निशाना साधा।

खालिस्तानी झंडे के मामले में मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर साधा निधाना, विश्वास बोले- मैंने पहले भी चेताया था...
X

हिमाचल प्रदेश विधानसभा भवन (Himachal Pradesh Legislative Assembly) के मैन गेट पर खालिस्तानी झंडे लगाने के मामले में सियासत शुरू हो गई है। इसी बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने रविवार को भाजपा (BJP) पर निशाना साधा। सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है कि पूरी बीजेपी एक गुंडे को बचाने में लगी हुई है और हिमाचल विधानसभा में खालिस्तान के झंडे (Khalistan Flags) लगाकर चले गए।

उन्होंने कहा, जो सरकार विधानसभा को नहीं बचा सकती, वह लोगों को कैसे बचाएगी। यह हिमाचल के आबरू की बात है, यह देश की सुरक्षा का मामला है। बीजेपी सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। वही कवि कुमार विश्वास ने इस मामले में ट्वीट कर बयान दिया है कि देश को मेरी चेतावनी याद रखनी चाहिए। पंजाब के वक़्त कहा था, उसकी अब इस दूसरे प्रदेश पर नज़र है।

मैंने पहले भी चेताया था, फिर कह रहा हूँ। वही हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने कहा है कि रात के अंधेरे में खालिस्तान के झंडे लगाने वाली कायरतापूर्ण घटना की मैं निंदा करता हूं। उन्होंने कहा, इस विधानसभा में केवल शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता है और इसी का फायदा उठाकर इस कायराना घटना को अंजाम दिया गया है।

सीएम ने कहा, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे और घटना की त्वरित जांच कराई जाएगी। सीएम ने आरोपितों को चेताया कि अगर हिम्मत है तो रात के अंधेरे में नहीं बल्कि दिन के उजाले में आएं। गौरतलब है कि हिमाचल विधानसभा के मुख्य द्वार पर खालिस्तान के झंडे लगाए गए थे और दीवार पर खालिस्तान भी लिखा हुआ था। पुलिस (Himachal Pradesh Police) ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियों (Security Agencies) ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था।

और पढ़ें
Next Story