Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Video: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, IndiGo विमान की चपेट में आने से बाल-बाल बची कार

दिल्ली के एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइन का एक विमान हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचा। विमान दिल्ली से पटना के लिए उड़ान भरने वाला था। अचानक कार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Video: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, IndiGo विमान की चपेट में आने से बाल-बाल बची कार
X

दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi airport) पर लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया। जहां मंगलवार को एक कार इंडिगो के विमान के नीचे आ गई। जैसे ही इसका वीडियो सोशल मीडिया आया तो वायरल हो गया। हालांकि, इस दौरान कार विमान के पहिये से टकराकर बाल-बाल बच गई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। ये विमान दिल्ली से पटना जा रहा था। वीडियो में दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर एक इंडिगो विमान के नोज व्हील के नीचे गो फर्स्ट ग्राउंड सर्विस कार दिखाई दे रही है।


बताया जा रहा है कि यह कार गो फर्स्ट एयरलाइन की थी। हादसा एयरपोर्ट के टी2 टर्मिनल के स्टैंड नंबर 201 पर हुआ। यहां गो फर्स्ट एयरलाइन कार इंडिगो की ए320नियो फ्लाइट के नीचे आ गई। डीजीसीए इस मामले की जांच करेगा। इंडिगो की उड़ान वीटी-आईटीजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल टी-2 पर खड़ी थी। यह इंडिगो की उड़ान 6E-2022 थी, जो दिल्ली से पटना के लिए उड़ान भरने वाली थी और समस्या के समाधान के बाद निर्धारित समय पर उड़ान भरी।

वहीं, कार ड्राइवर का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया गया यानी ड्राइवर ने किसी तरह का कोई नशा तो नहीं कर रखा था। फिलहाल, ड्राइवर की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। न ही विमान को कोई नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह इंडिगो की फ्लाइट पटना के लिए उड़ान भरने वाली थी। तभी एक कार उसके नीचे आ गई। हालांकि, कार विमान के पहियों से टकराने से बच गई। इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पूरी जांच पड़ताल के बाद विमान को पटना के लिए रवाना कर दिया गया।


और पढ़ें
Udbhav Tripathi

Udbhav Tripathi

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।


Next Story