DU Admission : अगली साल से डीयू में कट ऑफ की टेंशन खत्म, अब Entrance Exam से मिलेगा दाखिला
12वीं पास करने के बाद कॉलेज में एडमिशन (Admission) लेने वाले स्टूडेंट्स (Students ) के लिए एक अहम सूचना है। दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में दाखिले की प्रक्रिया अगले सत्र यानी 2022-23 से बदल गई है।

दिल्ली विश्वविद्यालय
12वीं पास करने के बाद कॉलेज में एडमिशन (Admission) लेने वाले स्टूडेंट्स (Students ) के लिए एक अहम सूचना है। दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में दाखिले की प्रक्रिया अगले सत्र यानी 2022-23 से बदल गई है। अब दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में कट ऑफ आधारित प्रवेश नहीं होगा। यानी अगले सत्र से दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन ( Delhi University Admission) के लिए कोई कटऑफ लिस्ट जारी नहीं करेगी।
वहीं, अगले सत्र से दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को एक प्रवेश परीक्षा देनी होगी। यानी देश के कई विश्वविद्यालयों की तर्ज पर दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी एडमिशन प्रोसेस को एंट्रेंस एग्जाम बेस्ड बना दिया है। दिल्ली विश्वविद्यालय के इस फैसले से बिहार और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के बोर्ड के छात्रों के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में प्रवेश लेना आसान हो जाएगा।
क्योंकि बिहार बोर्ड (Bihar Board), यूपी बोर्ड (UP Board) जैसे राज्य बोर्डों में सीबीएसई (CBSE) की तरह नंबर नहीं आते हैं। इस मामले पर कुलपति प्रो योगेश सिंह ने कहा कि मौजूदा कट-ऑफ आधारित प्रवेश प्रणाली छात्रों को उन बोर्ड के छात्रों के प्रवेश में बाधा डालती है जहां अंकन सख्त है।
उन्होंने कहा कि जिन बोर्डों में "लचीली" अंकन प्रणाली होती है, उन्हें मौजूदा प्रणाली में दूसरों पर फायदा होता है, जबकि सख्त बोर्ड के छात्र पीड़ित होते हैं। प्रो योगेश सिंह ने कहा कि उन्होंने प्रवेश के आंकड़ों को देखने के लिए एक समिति बनाई है।
हाल ही में, एक मीडिया बातचीत के दौरान, कुलपति ने कहा था कि, "हमारे पास प्रवेश के लिए कई विकल्प हैं- एक मौजूदा प्रणाली के साथ जारी रखने के लिए, दूसरा विभिन्न बोर्डों के अंकों का सामान्यीकरण हो सकता है, तीसरा प्रवेश परीक्षा हो सकता है और 50 दे सकता है। चौथी प्रवेश परीक्षा को प्रतिशत वेटेज और बोर्ड के अंकों को 50 प्रतिशत वेटेज।" हालांकि, अब दिल्ली विश्वविद्यालय ( Delhi University) की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि अगले सत्र से प्रवेश प्रक्रिया कट ऑफ (Cut Off) नहीं बल्कि प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगी।

Shashank Shukla
मैं शशांक शुक्ल इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। मेरी अभिरुचि खेल, साहित्य और यात्राओं में अधिक है। मैं एक फ्रीलांस फोटोग्राफर हूं और हरिभूमि डिजिटल में बतौर स्पोर्ट्स एडिटर कार्यरत हूं।