Delhi Pollution: दिल्ली की हवा में थोड़ा सुधार, वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज, जानें आज का AQI
दिल्ली से सटे गाजियाबाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) का सबसे प्रदूषित शहर रहा। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है और आस-पास के मैदानी इलाकों में लगातार पश्चिमी विक्षोभ के कारण मार्च के अंतिम सप्ताह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इसलिए दिल्ली में आसमान पिछले कुछ दिनों से मुख्य तौर पर साफ है, जबकि तेज हवाओं ने प्रदूषण के स्तर को कम कर दिया है। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 201 दर्ज किया गया।

दिल्ली की हवा में थोड़ा सुधार
Delhi Pollution दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में फिलहाल सुधार है। जिससे लोग साफ हवा में सांस ले रहे है। वहीं प्रदूषण का स्तर पिछले कुछ दिनों से कम है। लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता है तो प्रदूषण के स्तर में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलती है। फिलहाल दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 261 दर्ज किया गया है। वहीं आज सुबह केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज की गई। सुबह 10 बजकर पांच मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 156 दर्ज किया गया था।
दिल्ली से सटे गाजियाबाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) का सबसे प्रदूषित शहर रहा। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है और आस-पास के मैदानी इलाकों में लगातार पश्चिमी विक्षोभ के कारण मार्च के अंतिम सप्ताह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इसलिए दिल्ली में आसमान पिछले कुछ दिनों से मुख्य तौर पर साफ है, जबकि तेज हवाओं ने प्रदूषण के स्तर को कम कर दिया है। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 201 दर्ज किया गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के समीर ऐप के अनुसार शनिवार को गाजियाबाद का एक्यूआई 201 दर्ज किया गया। वहीं, ग्रेटर नोएडा का 165, फरीदाबाद का 140, नोएडा में 136, दिल्ली में 156, तथा गुरुग्राम में 105 दर्ज किया गया। एनसीआर में काफी दिनों से वायु प्रदूषण खतरनाक स्थिति में बना हुआ है। गौरतलब है कि 201 से 300 के बीच के एक्यूआई को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 को गंभीर श्रेणी में माना जाता है, जबकि 500 से ज्यादा का एक्यूआई अत्यंत गंभीर श्रेणी में आता है।