उदयपुर हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस की हुई एंट्री, आंतकी कनेक्शन जांच के लिए उदयपुर जाएंगी स्पेशल सेल
उदयपुर हत्याकांड मामले (Udaipur Massacre Cases) को लेकर देशभर में हलचल मची हुई हैं। वही अब इस मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की एंट्री हो गई हैं। पुलिस की स्पेशल सेल (Special Cell) जल्द ही आरोपियों से पूछताछ और आतंकी एंगल (Terrorist Angle) से जांच के लिए उदयपुर के लिए रवाना होगी।

उदयपुर हत्याकांड मामले (Udaipur Massacre Cases) को लेकर देशभर में हलचल मची हुई हैं। वही अब इस मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की एंट्री हो गई हैं। पुलिस की स्पेशल सेल (Special Cell) जल्द ही आरोपियों से पूछताछ और आतंकी एंगल (Terrorist Angle) से जांच के लिए उदयपुर के लिए रवाना होगी।
वहीं आज उदयपुर में हुए नरसंहार (Massacre) का विरोध जताने के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से जंतर मंतर पर कैंडल मार्च (Candle March) निकालने की इजाजत मांगी थी, लेकिन दिल्ली पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी। इसमें भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) शामिल होने वाले थे।
बता दें कि इस्लाम के नाम पर इस बर्बर हरकत को मोहम्मद रियाज (Mohammad Riaz) और गौस मोहम्मद (Ghaus Mohammad) ने अंजाम दिया था। दोनों ने कन्हैयालाल के शरीर पर धारदार हथियार से कई वार किए और फिर उसकी गर्दन काटकर मार डाला।
हत्या को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी दोस्त हैं और शहर की कच्छी बस्ती के रहने वाले हैं। इतना ही नहीं हत्यारों ने हंसते हुए एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें आरोपियों ने खून से सने हथियार भी दिखाए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मंगलवार की देर शाम दोनों आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार कर लिया। इस बर्बर घटना के बाद हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों और स्थानीय नागरिकों ने प्रदर्शन किया। बढ़ते तनाव को देखते हुए उदयपुर में भारी संख्या में पुलिस बल ( Police Force) को तैनात किया गया है।