Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Delhi Crime: स्कूल जा रही छात्रा को पड़ोसी ने चाकू से गोदा, नजदीकी अस्पताल में भर्ती

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। यह मामला पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर (Tilak Nagar) इलाके का है जहां स्कूल जा रही एक छात्रा पर स्कूटी सवार युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

Delhi Crime: स्कूल जा रही छात्रा को पड़ोसी ने चाकू से गोदा, नजदीकी अस्पताल में भर्ती
X

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। यह मामला पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर (Tilak Nagar) इलाके का है जहां स्कूल जा रही एक छात्रा पर स्कूटी सवार युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। और मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार छात्रा (student) का पीछा करने के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हुई तो युवक ने चाकू से छात्रा पर वार कर दिया।

जिसके बाद चीख-पुकार सुनकर घटनास्थल पर जमा हुए लोग पीड़िता को अस्पताल (Hospital) ले गए। अस्पताल में भर्ती युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक स्कूली छात्रों को रोककर युवक ने कई बार चाकुओं से वार किया। युवक ने छात्रा के पेट और सीने पर चाकू से वार किया है। अस्पताल में युवती की हालत नाजुक बनी हुई है।

पीड़िता 12वीं कक्षा की छात्रा है। पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा, टीमें का गठन कर दिया गया हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि पीड़िता और कथित आरोपी पास में ही रहते हैं और एक दूसरे को जानते हैं। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं यह एकतरफा प्यार करने वाले युवक की करतूत तो नहीं है। पुलिस (Delhi Police) पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

और पढ़ें
Next Story