Delhi Coronavirus: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला- कोरोना टेस्ट का नया रेट किया तय, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े
Delhi Coronavirus: दिल्ली सरकार ने यहां प्राइवेट अस्पतालों और लैब में लोगों में कोविड-19 संक्रमण का पता लगाने के लिए आरटी-पीसीआर जांच का अधिकतम शुल्क 500 रुपये तय कर दिया। संबंधित सरकारी आदेश के अनुसार अब रैपिड एंटीजन जांच के लिए 300 रुपये देने होंगे। दिल्ली सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक घर बुलाकर नमूना देने और जांच कराने पर अधिकतम 700 रुपये का शुल्क लिया जा सकेगा। पहले यह 1200 रूपये था।

दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला- कोरोना टेस्ट का नया रेट किया तय
Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं अच्छी बात ये रही है कि इस संक्रमण से एक भी मौत (Delhi Corona Death) नहीं हुई है। इस बीच, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 67 नए मामले सामने (New Corona Cases) आए। इसके साथ ही संक्रमण की दर (Positive Rate) 0.09 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से दिए गए आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत से लेकर अब तक ऐसा पांचवीं बार हुआ है जब एक दिन में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई। दिल्ली में महामारी से अब तक 25,058 मरीजों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 67 नए मामले सामने आए, 73 रिकवरी हुईं और कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2021
सक्रिय मामले: 513
कुल रिकवरी: 14,10,974
कुल मौतें: 25,058 pic.twitter.com/DQv3vcQHab
वहीं, दिल्ली सरकार ने यहां प्राइवेट अस्पतालों और लैब में लोगों में कोविड-19 संक्रमण का पता लगाने के लिए आरटी-पीसीआर जांच का अधिकतम शुल्क 500 रुपये तय कर दिया। संबंधित सरकारी आदेश के अनुसार अब रैपिड एंटीजन जांच के लिए 300 रुपये देने होंगे। दिल्ली सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक घर बुलाकर नमूना देने और जांच कराने पर अधिकतम 700 रुपये का शुल्क लिया जा सकेगा। पहले यह 1200 रूपये था।
इस फैसले अस्पतालों और लैब ने स्वागत किया। हालांकि कुछ लैब के मालिकों ने कहा कि उन्हें अब ऐसे आपूर्तिकर्ताओं की तलाश करनी पड़ेगी जो कम कीमत पर जांच किट उपलब्ध करा सकें। साथ ही डॉ भगवान मंत्री ने कहा कि आरटी पीसीआर जांच की कीमतों पर लगाम लगाने से लोग फर्जी जांच रिपोर्ट नहीं लेंगे जो 200-300 रुपये में मिल जाती है। अन्य अस्पतालों के डॉक्टरों ने भी सरकार के फैसले का स्वागत किया।