Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना मामले में उतार-चढ़ाव जारी, तीन लोगों की मौत, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े

Delhi Coronavirus: बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण की दर 0.09 प्रतिशत है। बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण से और तीन लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25,052 हो गयी है।

Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना मामले में उतार-चढ़ाव जारी, तीन लोगों की मौत, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े
X

प्रतीकात्मक तस्वीर। 

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मौतों (Delhi Corona Death) का सिलसिला थम नहीं रहा। वहीं रोजाना कोरोना के मामले सामने आ रहे है। जबकि पॉजिटिव रेट (Positive Rate) में भी वृद्धि देखी जा रही है। इस बीच, दिल्ली में मृत्यु दर में भी इजाफा देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 63 नये मामले (New Corona Cases) आए हैं जबकि इस महामारी से तीन लोगों की मौत (Three Died) हो गई है। इस बारे में दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी बुलेटिन में दी गई है। बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण की दर 0.09 प्रतिशत है। बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण से और तीन लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25,052 हो गयी है।

उसके अनुसार, बृहस्पतिवार को दिल्ली में कोविड-19 से किसी के मरने की सूचना नहीं थी, हालांकि 51 नये मामले सामने आए थे। संक्रमण की दर 0.08 प्रतिशत थी। उधर, बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को कोविशील्ड की 1,60,070 खुराक भंडार में शामिल की गई। दिल्ली में टीके की 98,37,195 खुराकें दी जा चुकी हैं, जिनमें निजी अस्पतालों में दी गईं खुराकें भी शामिल हैं। 73,36,519 लोगों को पहली जबकि 25,00,676 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है। बुधवार को 57,752 टीके लगाए गए। इनमें से 11,593 लोगों को पहली जबकि 46,159 को दूसरी खुराक दी गई।

कोरोना वैक्सीन का केवल चार दिन का स्टॉक

दिल्ली सरकार ने कोविड टीकाकरण बुलेटिन जारी कर बताया कि राजधानी में कोरोना वैक्सीन का केवल चार दिन का स्टॉक बचा है। कोवैक्सीन और कोविशील्ड का उपलब्ध स्टॉक 2,17,030 और 6,09,610 खुराक था। बुलेटिन में कहा गया है कि दूसरी खुराक के लिए कोविशील्ड का उपयोग केवल 31 जुलाई तक किया जा सकता है, क्योंकि भंडार सीमित है और 18-44 वर्ष आयु वर्ग के कई लोग आने वाले हफ्तों में टीके की दूसरी खुराक लेंगे। कुल मिलाकर, दिल्ली सरकार को अब तक टीके की 97,36,740 खुराकें मिल चुकी हैं, जिनमें से 24,18,670 खुराक कोवैक्सीन और शेष कोविशील्ड की हैं।

और पढ़ें
Next Story