Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 228 नए मामले मिले, 12 मरीजों की मौत

Delhi Coronavirus: इसके मुताबिक, शहर में अब तक संक्रमण के 14,31,498 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 24,851 लोगों की इस वायरस की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 71,291 नमूनों की जांच की गई। राष्ट्रीय राजधानी में उपचाराधीन मरीजों की संख्या फिलहाल 3078 है जिनमें से 841 घर पर पृथकवास में हैं।

Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 228 नए मामले, 12 मरीजों की मौत
X

दिल्ली में कोरोना के 228 नए मामले

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना के मामले उतार चढ़ाव जारी है। इस बीच, कोरोना वायरस संक्रमण के 228 नए मामले सामने आए (New Cases Of Corona) जबकि 12 मरीजों ने इस घातक वायरस के कारण दम तोड़ (Corona Deaths) दिया। इस दौरान संक्रमण की दर 0.32 फीसदी रही। नए मामलों और संक्रमण दर में पिछले दिनों के आंकड़ों के मुकाबले मामूली वृद्धि देखी गई है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 (Covid19) के 131 नए मामले सामने आए थे जबकि 16 मरीजों की मौत हुई थी और इस दौरान संक्रमण दर गिरकर 0.22 प्रतिशत रह गयी थी। बीते 24 घंटों के दौरान संक्रमण से 364 लोग ठीक हुए और एक दिन में संक्रमित मरीजों से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है।

अब तक 14,31,498 लोग हुए हैं संक्रमित

इसके मुताबिक, शहर में अब तक संक्रमण के 14,31,498 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 24,851 लोगों की इस वायरस की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 71,291 नमूनों की जांच की गई। राष्ट्रीय राजधानी में उपचाराधीन मरीजों की संख्या फिलहाल 3078 है जिनमें से 841 घर पर पृथकवास में हैं। वहीं टीकाकरण की बात करें तो बीते 24 घंटों के दौरान 60949 लाभार्थियों को टीके की खुराक दी गई। इनमें से 40031 को टीके की पहली खुराक दी गई। अब तक राष्ट्रीय राजधानी में कुल 6147977 लोगों को टीका लग चुका है जिनमें से 1463819 का टीके की दोनों खुराक लगने के बाद पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।

बनी मेनाशे यहूदी समुदाय के 67 लोग संक्रमणमुक्त हुए

मणिपुर से संबंध रखने वाले बनी मेनाशे यहूदी समुदाय के 67 लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होने के बाद मध्य दिल्ली स्थित गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब के गुरु तेग बहादुर कोविड केंद्र से छुट्टी दे दी गई। ये सभी लोग इजराइल की उड़ान में सवार होने से पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। कोविड देखभाल केंद्र के एक अधिकारी ने कहा कि बनी मेनाशे यहूदी समुदाय के 38 लोगों को इजराइल की उड़ान में सवार होने से कई घंटे पहले संक्रमित पाए जाने पर 21 मई को केंद्र में लाया गया था जबकि बाद में 29 और सदस्यों को भर्ती कराया गया था। उन्होंने कहा कि ये सभी लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और वे बृहस्पतिवार को इजराइल के लिए रवाना होंगे।

जून में अबतक सिर्फ एक कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया

दिल्ली के जेल विभाग ने कहा कि इस महीने अब तक सिर्फ एक कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आठ जून को आखिरी बार एक कैद संक्रमित पाया गया था जबकि 29 मई को अंतिम बार जेल कर्मी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। महानिदेशक (जेल) संदीप गोयल ने कहा कि कोरोना वायरस के मामलों की संख्या कम हो रही है, हालांकि हम सभी सावधानियां बरत रहे हैं। कैदियों के बीच दूरी बनाने सहित कोविड के उचित व्यवहार का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। जेलों में प्रवेश करने वाले कैदियों को शुरू में पृथक कर दिया जाता है और बाद में उन्हें कोठरी में भेजा जाता है।

और पढ़ें
Next Story