Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 43 लोगों ने गवाई जान, 12306 केस दर्ज

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामले में इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना (corona virus) के 12 हजार 306 नए मामले सामने आए हैं।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 43 लोगों ने गवाई जान, 12306 केस दर्ज
X

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामले में इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना (corona virus) के 12 हजार 306 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ 43 मरीजों ने संक्रमण से अपनी जान गवा दी है। तो वही सक्रिय मामले 68 हजार 730 हैं जबकि सकारात्मकता दर (positivity rate) 21.48 प्रतिशत है।

संक्रमण दर के कम होने के बाबजूद मौतों की संख्या ने चिंता काफी बढ़ा दी है। बुधवार को 13785 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 35 मरीजों की जान चली गई थी। दिल्ली में आज 12 हजार 306 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 43 मरीजों की मौत हुई है। वहीं राहत की खबर यह है कि आज 18815 मरीज कोरोना संक्रमण (corona infection) से ठीक हो चुके हैं।

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच दिल्ली में टेस्टिंग भी बढ़ा दी गई है। पिछले 24 घंटे में 57290 लोगों का कोरोना टेस्ट (corona test) किया गया। वहीं राजधानी में कोरोना के 68730 एक्टिव मरीज हैं, जिनमें से 53593 मरीजों का होम आइसोलेशन (home isolation) में इलाज चल रहा है।

और पढ़ें
Next Story