Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Delhi Fire : गोकुलपुरी घटना पर सांसद मनोज तिवारी ने जताया दुख, CM केजरीवाल से कहा...

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में गोकुलपुरी इलाके (Gokulpuri area) की झोंपड़ियों में बीती रात भीषण आग (Fire) लगी गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत (seven people died) की मौत हो गई है।

Delhi Fire : गोकुलपुरी घटना पर सांसद मनोज तिवारी ने जताया दुख, CM केजरीवाल से कहा...
X

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में गोकुलपुरी इलाके (Gokulpuri area) की झोंपड़ियों में बीती रात भीषण आग (Fire) लगी गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत (seven people died) की मौत हो गई है। दिल्ली दमकल सेवा (Delhi Fire Service) के एक अधिकारी ने बताया कि झोंपड़ियों में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। जबकि घटना स्थल से सात लोगों के शव बरामद किए गए हैं।

उन्होंने आगे बताया आग लगने से करीब 60 झोपड़ियां जलकर राख हो गई है। वही इस घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने शोक जताया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर कहा सुबह सुबह ये दुःखद समाचार सुनने को मिला। मैं स्वयं वहाँ जाकर पीड़ित लोगों से मिलूँगा। वही उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने गोकलपुरी की झुग्गियों में हुई मौतों पर गहरा दुख जताया और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की।

उन्होंने कहा कि घटना दर्दनाक और दिल को झकझोर कर देने वाली है और एक सांसद के रूप में मैं हर पीड़ित के परिवार के साथ खड़ा हूं और इस दुख की घड़ी में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का हर कार्यकर्ता पीड़ितों के दुख में भागीदार है।

मनोज तिवारी ( Manoj Tiwari) ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से मांग की है कि पूरे मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पूरे मामले की न्यायिक जांच कराई जाए और मृतक के परिजनों को तत्काल एक करोड़ रुपये की सहायता दी जाए और घायलों के अच्छे इलाज की व्यवस्था की जाए इसके साथ ही सभी पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा है कि मैंने संबंधित अधिकारियों (concerned officials) से संपर्क किया है और सभी पीड़ितों के बचाव और राहत कार्यों के लिए उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।

और पढ़ें
Next Story