Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

DDA Housing Scheme: 22 हजार से अधिक आवेदकों ने किया भुगतान, वेबसाइट में आई दिक्कत

DDA Housing Scheme:दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की नयी आवास योजना के लिए अब तक 22,500 से अधिक आवेदक भुगतान कर चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि 1,354 फ्लैटों के लिए दो जनवरी को शुरू की गई योजना के वास्ते 16 फरवरी तक 33,000 से अधिक आवेदन जमा हुए हैं।

DDA Housing Scheme: 22 हजार से अधिक आवेदकों ने किया भुगतान, वेबसाइट में आई दिक्कत
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली में घर लेने का सपना पूरा करने वाले लोगों ने नई आवास योजना के तहत 1,354 फ्लैटों के लिए भुगतान करना शुरू कर दिया है। इन फ्लैटों में सबसे महंगे फ्लैट की कीमत 2.14 करोड़ रुपये है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की नयी आवास योजना के लिए अब तक 22,500 से अधिक आवेदक भुगतान कर चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि 1,354 फ्लैटों (Flats) के लिए दो जनवरी को शुरू की गई योजना के वास्ते 16 फरवरी तक 33,000 से अधिक आवेदन जमा हुए हैं।

इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फ्लैटों की विभिन्न श्रेणियों के लिए अब तक 22,536 आवेदक भुगतान कर चुके हैं। हालांकि हमारे इस ब्योरे का मिलान संबंधित बैंकों के आंकड़ों से किया जा रहा है। इस तरह, अंतिम आंकड़ा, मौजूदा आंकड़े से थोड़ा भिन्न हो सकता है। अनेक आवेदकों को ऑनलाइन भुगतान करने में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इनमें से कुछ ने भुगतान कर दिया, लेकिन डीडीए की वेबसाइट पर उनका नाम नहीं दिखा। इसलिए डीडीए अपने आंकड़े का मिलान उन बैंकों के आंकड़ों से कर रहा है जिनमें आवेदकों ने पैसा जमा कराया है।

नयी आवास योजना के तहत आवंटित किए जाने वाले 1,354 फ्लैटों में से सबसे महंगा फ्लैट उच्च आय वर्ग में 2.14 करोड़ रुपये का है। मध्यम आय वर्ग श्रेणी में फ्लैटों की संख्या सर्वाधिक- 757 है। आवेदन करने से फ्लैटों के कब्जे तक योजना पूरी तरह ऑनलाइन है जिसमें डीडीए के नए सॉफ्टवेयर 'आवास' की मदद ली जा रही है। आवेदकों में से 5,006 आर्थिक रूप से पिछड़े तबके, 2,373 निम्न आय वर्ग और 15,157 मध्यम एवं उच्च आय वर्ग से हैं। ये फ्लैट द्वारका, जसोला, वसंतकुंज और राहिणी जैसे इलाकों में हैं।

और पढ़ें
Next Story