DDA ने दिल्ली के किसानों को फिर दी राहत, डीडीए ने बढ़ाई रजिस्ट्रेशन की तारीख, ऐसे करें अप्लाई
किसानों को फिर राहत देते हुए दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) ने शनिवार को तीन महीने के लिए लैंड पूलिंग पोर्टल (Land Pooling Portal) को फिर से खोल दिया है। जिसके बाद किसान अब 28 अगस्त तक अधिग्रहण के लिए अपनी जमीन डीडीए में पंजीकृत करा सकेंगे।

किसानों को फिर राहत देते हुए दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) ने शनिवार को तीन महीने के लिए लैंड पूलिंग पोर्टल (Land Pooling Portal) को फिर से खोल दिया है। जिसके बाद किसान अब 28 अगस्त तक अधिग्रहण के लिए अपनी जमीन डीडीए में पंजीकृत करा सकेंगे। डीडीए (DDA) ने पोर्टल को फरवरी में बंद कर दिया था।
लैंड पूलिंग पॉलिसी (Land Pooling Policy) में कुछ बदलाव के बाद इसे फिर से खोल दिया गया है। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने 11 अक्टूबर, 2018 को लैंड पूलिंग नीति की अधिसूचित जारी की थी। प्रारंभिक चरण में, कुछ गांवों की भूमि को इसके दायरे में नहीं रखा गया था क्योंकि यह शहरी ग्रामीण क्षेत्र का हिस्सा नहीं था। लेकिन, बाद में इस योजना को कुल 109 सेक्टरों में बांटकर छह जोन में बांट दिया गया।
योजना के तहत दिल्ली में 17 लाख घर बनाए जाने हैं। जोन पी-2 में सेक्टर 2 और 3, जोन एन में सेक्टर 10 और जोन एल में सेक्टर 3 में जल्द ही किसानों के सशर्त समूह बनाए जाएंगे। डीडीए (DDA) ने एक विशेष पोर्टल भी बनाया है जिसके माध्यम से भूमि मालिक अपने दस्तावेज या आवेदन संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना में जोन जे, के-1, एल, एन, पी-1 और पी-2 में आने वाले 104 गांव शामिल हैं। पूरे क्षेत्र को 129 सेक्टरों में बांटा गया है।
यदि भूस्वामी संघ बनाने में विफल रहते हैं या उस विशेष क्षेत्र में 70 प्रतिशत समाहित भूमि प्राप्त करने में असमर्थ हैं, तो ऐसा नोटिस रद्द माना जाएगा। भूमि पूलिंग क्षेत्र के सभी क्षेत्रों के लिए भूमि मालिकों के नक्शे का विवरण डीडीए की वेबसाइट www.gov.in पर देखे जा सकते है। सेक्टर-III में लगभग 210 हेक्टेयर विकास योग्य भूमि (hectares of developable land) शामिल है, जिसमें से 156 हेक्टेयर भूमि (Hectare of Land) वाले भूस्वामी विकास के लिए आगे आए हैं। इसमें जमा की गई जमीन भी शामिल नहीं है।
अब तक इतनी हेक्टेयर भूमि का हुआ पंजीकृत
इससे पहले पॉलिसी के लिए पंजीकरण 10 दिसंबर, 2021 को खोला गया था, और 28 फरवरी 2022 को समाप्त हुआ था। डीडीए (DDA) को 10 दिसंबर तक प्राप्त 7275.45 हेक्टेयर से 28 फरवरी तक 344.05 हेक्टेयर की वृद्धि हुई है। यानी अब 7619.95 हेक्टेयर भूमि पंजीकृत हो चुकी है। डीडीए (DDA) के मुताबिक पिछले साल 10 नवंबर से इस साल 28 फरवरी के बीच कुल 290 आवेदन और 344 हेक्टेयर जमीन मिली है। इसमें जोन जे और पी-1 में भी आवेदन प्राप्त हुए हैं और जमीन का निबंधन भी किया जा चुका है।