Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

PM मोदी को CM अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना को लेकर दी ये महत्वपूर्ण जानकारी

कोरोना से फिर बिगड़ते हालात पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में राज्यों में कोरोना वायरस को कम करने के लिए उठाये जा रहे कदमों के ऊपर समीक्षा की गई है। इस बैठक में दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे।

PM मोदी को CM अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना को लेकर दी ये महत्वपूर्ण जानकारी
X

PM मोदी को CM अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना को लेकर दी ये महत्वपूर्ण जानकारी

देशभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस से हालात बिगड़ रहे है। कोरोना वायरस से हर रोज सैकड़ों लोग मर रहे है। वहीं देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया है। जबकि कई राज्यों में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की कोरोना रिपोर्ट जरूरी कर दी गई है। साथ ही कोरोना टेस्टिंग करवाने के लिए भी कहा गया है।

कोरोना से फिर बिगड़ते हालात पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में राज्यों में कोरोना वायरस को कम करने के लिए उठाये जा रहे कदमों के ऊपर समीक्षा की गई है। इस बैठक में दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे।

इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि दिल्ली में कोरोना के मद्देनजर मरीजों के लिए कोविड अस्पतालों में 1 हजार अतिरिक्त बेड को रिजर्व किया जाए। क्योंकि दिल्ली में कोरोना की थर्ड वेव चल रहा है और आने वाले दिनों में मामले बढ़ने के आसार नजर आ रहे है।

सीएम केजरीवाल ने नवंबर में एक दम से बढ़े मामलों को लेकर बताया कि मामले बढ़ने का मुख्य कारण पड़ोसी राज्यों द्वारा जलाई जा रही पराली से उत्पन्न प्रदूषण के कारण हो रहे। सर्दी के साथ दिल्ली में प्रदूषण की वजह से कोरोना का प्रसार होने का मुख्य कारण बताया है। सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि दिल्ली से सटे राज्यों में पराली जलाने के मालमे में हस्तक्षेप करें ताकि प्रदूषण के कारण दिल्ली दमघोंटू हवा से मुक्त हो सके।

और पढ़ें
Next Story