Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

CM अरविंद केजरीवाल का ऐलान- दिल्ली में #BlackFungus मरीजों के इलाज के लिए बनाए जाएंगे स्पेशल सेंटर

केजरीवाल ने यहां एक बैठक में अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों पर विचार-विमर्श करने के बाद यह घोषणा की। उन्होंने ट्वीट किया कि ब्लैक फंगस बीमारी की रोकथाम और इलाज के लिए बैठक में कुछ अहम निर्णय लिए।

CM अरविंद केजरीवाल का ऐलान- दिल्ली में #BlackFungus मरीजों के इलाज के लिए बनाए जाएंगे केंद्र
X

CM अरविंद केजरीवाल का ऐलान

Delhi Black Fungus दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) के मरीजों में ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ता जा रहा है। वहीं अस्पतालों (Hospitals) में 300 से अधिक मरीज इस संक्रमण से प्रभावित हो चुके है। जबकि दो लोगों की इससे मौत हो चुकी है। इस बीच, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली सरकार के तीन अस्पतालों में ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस के इलाज के लिए विशेष केंद्र (Special Centres) बनाये जाएंगे।

केजरीवाल ने यहां एक बैठक में अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों पर विचार-विमर्श करने के बाद यह घोषणा की। उन्होंने ट्वीट किया कि ब्लैक फंगस बीमारी की रोकथाम और इलाज के लिए बैठक में कुछ अहम निर्णय लिए।

ब्लैक फंगस के इलाज के लिए लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल, गुरु तेग बहादुर अस्पताल और राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में केंद्र बनाये जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि इस बीमारी के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं का पर्याप्त मात्रा में प्रबंध किया जाएगा और बीमारी से बचाव के उपायों को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने हिंदी में अपने ट्वीट में लिखा कि हमें इस बीमारी को बढ़ने से भी रोकना है और जिन्हें ये बीमारी हो रही है उन्हें जल्द से जल्द बेहतर इलाज देना है। आपको बता दें कि ब्लैक फंगस पूरे देश में गंभीर आतंक मचा रहा है। जिसे देखते हुए केंद्र ने सभी राज्यों को आदेश दिए है कि इस संक्रमण को महामारी घोषित करें।

और पढ़ें
Next Story