Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

दिवाली से पहले AAP सरकार ने दिल्लीवासियों को दिया झटका, पटाखों पर अगले साल तक प्रतिबंध, पढ़ें क्या है आदेश

दिल्ली में इस साल भी दिवाली पर पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध जारी रखने का फैसला लिया गया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है।

दिवाली से पहले AAP सरकार ने दिल्लीवासियों को दिया झटका, पटाखों पर अगले साल तक प्रतिबंध, पढ़ें क्या है आदेश
X

दिल्ली सरकार ने दिवाली के समय पटाखों (Crackers) से होने वाले प्रदूषण (Pollution) से निपटने के लिए कडा कदम उठाया है। पिछली बार की तरह इस बार भी पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध (Ban) जारी रहेगा। यह प्रतिबन्ध 1 जनवरी 2023 तक जारी रहेगा। यह जानकारी पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने ट्वीट (Tweet) करके दी।

दिल्ली में हर साल सर्दियों के मौसम में वायु प्रदूषण का स्तर बहुत बढ़ जाता है। पटाखे भी इसके प्रमुख कारणों में से एक हैं। इसीलिए दिवाली से आसपास को दिल्ली-एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) बहुत गिर जाता है। चारों ओर धुंध छा जाती है। आपात स्तिथि में पानी का छिडकाव भी करना पड़ता है। इन्ही सब को देखते हुए दिल्ली में पिछली साल पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगाया गया था। जिसे इस साल भी जारी रखने का फैसला लिया गया है।

गोपाल ने ट्वीट करके बताया कि इस बार भी दिल्ली में सभी तरह के पटाखों के उत्पादन (Production), भंडारण (Storage), बिक्री (Sale), ऑनलाइन बिक्री / डिलीवरी और उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा रहा है। ये प्रतिबन्ध 1 जनवरी 2022 तक जारी रहेगा। प्रतिबन्ध को किस तरह से लागू किया जायेगा, इसकी कार्य योजना दिल्ली पुलिस, राजस्व विभाग और DPCC के साथ मिलकर बनाई जाएगी।

परसों ही दिए थे 15 पॉइंट्स विंटर एक्शन प्लान बनाने के निर्देश

सर्दियों में होने वाले वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सोमवार को ही मंत्री गोपाल राय ने 30 विभागों की संयुक्त बैठक कर 15 पॉइंट्स विंटर एक्शन प्लान बनाने के निर्दश दिए थे। उनमें एक पॉइंट पटाखों से होने वाले प्रदूषण को लेकर भी था, जिसकी जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस और पर्यावरण विभाग को दी गई थी। उसी पर एक्शन लेते हुए आज पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ट्विटर के माध्यम से पटाखों पर प्रतिबन्ध की घोषणा कर दी।

और पढ़ें
Next Story