Allopathy VS Ayurveda: बाबा रामदेव के खिलाफ डॉक्ट्ररों का आंदोलन शुरू, दिल्ली के कई अस्पालों ने मनाया 'काला दिवस'
Allopathy VS Ayurveda: ऐलोपैथी के संबंध में बाबा रामदेव की टिप्पणी से आहत फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत मंगलवार को दिल्ली में प्रदर्शन शुरू किया तथा रामदेव से सार्वजनिक रूप से माफी की अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

बाबा रामदेव के खिलाफ डॉक्ट्ररों का आंदोलन शुरू
Allopathy VS Ayurveda योगगुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की ऐलोपैथी पर की गई टिप्पणी से परेशानियां बढ़ती जा रही है। रोजाना कही न कही से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस बीच, ऐलोपैथी के संबंध में बाबा रामदेव की टिप्पणी से आहत फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (Forda) ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत मंगलवार को दिल्ली में प्रदर्शन शुरू किया तथा रामदेव से सार्वजनिक रूप से माफी की मांग करते हुए 'काला दिन' (Black Day) मनाया। फोर्डा के अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शन का आह्वान 29 मई को किया गया था, इसमें बताया गया था कि आंदोलन के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित नहीं होने दी जाएंगी।
दिल्ली: फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन योग गुरु रामदेव के बयान के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए काली पट्टी बांधकर काला दिवस मना रहे हैं। pic.twitter.com/bgn26OkxtG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2021
इस आंदोलन में कई अस्पताल शामिल
फोर्डा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रामदेव की टिप्पणियों के विरोध में हमारा प्रदर्शन आज सुबह शुरू हुआ। वह तो ऐलोपैथी के बारे में बोलने तक की योग्यता नहीं रखते हैं। इससे चिकित्सकों का मनोबल प्रभावित हुआ है जो (कोविड-19) महामारी से हर दिन लड़ रहे हैं। हमारी मांग है कि वह बिना शर्त सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अन्यथा महामारी रोग अधिनियम के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि सफदरजंग अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज-अस्पताल, हिंदूराव अस्पताल, संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल, बी.आर. आंबेडकर अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) इस आंदोलन में शामिल हो चुके हैं तथा कुछ अन्य भी शामिल होने वाले हैं।
चिकित्सकों ने बांहों पर काली पट्टी बांधी
फोर्डा के अधिकारी ने बताया कि विरोध स्वरूप कई चिकित्सकों ने बांहों पर काली पट्टी बांधी है। अन्य शहरों के चिकित्सक भी आंदोलन में शामिल हो रहे हैं। कुछ चिकित्सकों ने विरोध संदेश लिखे प्लेकार्ड ले रखे थे जबकि अन्य ने ऐसे पीपीई किट पहने थे। जिसके पीछे 'काला दिवस प्रदर्शन' लिखा था। देशव्यापी प्रदर्शन की घोषणा फोर्डा ने शनिवार को की थी।