Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अमानतुल्लाह खान की गिरफ़्तारी के विरोध में ओखला के सभी बाजार बंद, विधायक की पत्नी ने की थी गुजारिश

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) की गिरफ्तारी के विरोध में शाहीन बाग मार्केट एसोसिएशन (Shaheen Bagh Market Association) ने आज बाजार बंद का ऐलान किया है।

अमानतुल्लाह खान की गिरफ़्तारी के विरोध में ओखला के सभी बाजार बंद, विधायक की पत्नी ने की थी गुजारिश
X

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) की गिरफ्तारी के विरोध में शाहीन बाग मार्केट एसोसिएशन (Shaheen Bagh Market Association) ने आज बाजार बंद का ऐलान किया है। दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) के अतिक्रमण विरोधी अभियान का विरोध करते हुए गिरफ्तार (Arrest) किए गए अमानतुल्ला खान के समर्थन में यह फैसला लिया है।

शाहीन बाग मार्केट एसोसिएशन के सचिव रोहित (Secretary Rohit) ने कहा कि अमानतुल्ला खान की गिरफ्तारी गलत है और उनकी गिरफ्तारी के विरोध में आज बाजार बंद रहेगा। वही जिसका असर दिखने लगा है बाटला हाउस, शाहीन बाग और अबुल फजल इलाके की कई दुकानें बंद है। जिसके कारण लोगों को खरीदारी के लिए परेशानी हो रही है। बता दें कि अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी ने सभी दुकानदारों से आज सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक दुकान बंद रखने का अनुरोध किया था।

दरअसल अमानतुल्ला की पत्नी शफिया (Shafia) ने ट्वीट कर कहा था कि जनता की आवाज उठाने पर अमानतुल्लाह खान को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। मैं ओखला के लोगों से अनुरोध करती हूं कि गिरफ्तारी के विरोध में आज सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अपनी दुकानें बंद रखें ताकि हम खून की प्यासी भाजपा सरकार को बता सकें कि लोग अपने विधायक के साथ खड़े हैं।

बता दें कि दिल्ली में चल रही बुलडोजर कार्रवाई (Bulldozer Action) का विरोध करने वाले आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान समेत 6 लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था। एमसीडी (MCD) की कार्रवाई के दौरान दंगा करने और सरकारी काम में बाधा डालने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पहले उन्हें हिरासत में लिया गया था, उसके बाद फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट में पेशी के होने के बाद उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया है।

और पढ़ें
Next Story