Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Delhi Pollution : मामूली सुधार के बाद फिर हुई दिल्ली की हवा खराब, एक्यूआई 400 के पार पंहुचा

देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के लोगों को पिछले दो दिनों से ठंड से राहत मिली है तो वही अब कोहरे के साथ वायु प्रदूषण (Air Pollution) ने परेशान करना शुरू कर दिया है। वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है।

Delhi Pollution : मामूली सुधार के बाद फिर हुई दिल्ली की हवा खराब, एक्यूआई 400 के पार पंहुचा
X

देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के लोगों को पिछले दो दिनों से ठंड से राहत मिली है तो वही अब कोहरे के साथ वायु प्रदूषण (Air Pollution) ने परेशान करना शुरू कर दिया है। वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के ज्यादातर शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) 400 को पार कर गया है।

इस बीच, सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (System of Air Quality and Weather Forecasting and Research) के अनुसार, राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) शुक्रवार को 425 दर्ज किया गया, जो बेहद गंभीर श्रेणी में माना जाता है। इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता लगातार चौथे दिन गंभीर श्रेणी में है।

वहीं, सफर इंडिया ने चेतावनी दी है कि इन दिनों सुबह-शाम घर से बाहर टहलने और व्यायाम करने न जाएं। खराब वायु गुणवत्ता (Air Quality) के कारण सुबह के समय बाहर व्यायाम करना स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो सकता है। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। इससे दिल्ली और गुरुग्राम को छोड़कर एनसीआर के सभी शहरों में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रही।

गुरुग्राम में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही। सफर इंडिया के मुताबिक शुक्रवार को भी प्रदूषण के स्तर में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है। इससे हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी (Critical Category,) में रहेगी। यहां बता दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) 400 के पार होते ही यह बेहद खतरनाक हो जाता है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए इसलिए इन्हे घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए।

और पढ़ें
Next Story