AAP पार्टी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा अपनी जिम्मेदारियों से भागती है बीजेपी
कल मिंटो ब्रिज के अंडरपास में पानी भरने से एक डीटीसी बस डूब गई थी। साथ ही एक युवक का शव भी बरामद किया गया था।

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि मिंटो ब्रिज का इलाका केंद्र सरकार के अधीन आता है। इसलिए वहां की स्थिति की जिम्मेदार बीजेपी है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी अपनी जिम्मेदारियों से भागती रहती है। बता दें कि कल मिंटो ब्रिज के अंडरपास में पानी भरने से एक डीटीसी बस डूब गई थी। साथ ही एक युवक का शव भी बरामद किया गया था।
राघव चड्डा ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
राघव चड्डा ने कहा कि भाजपा का ITO पर मिंटो ब्रिज के पास एक दफ्तर बना। उस कंस्ट्रक्शन के चलते दिल्ली जल बोर्ड की पानी की और सीवरेज की लाइनें ब्लॉक हो गई।
#WATCH भाजपा का ITO पर मिंटो ब्रिज के पास एक दफ्तर बना। उस कंस्ट्रक्शन के चलते दिल्ली जल बोर्ड की पानी की और सीवरेज की लाइनें ब्लॉक हो गई: AAP विधायक राघव चड्ढा pic.twitter.com/1pxZDiVrB3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2020
अपनी जिम्मेदारियों से भागती है बीजेपी
उन्होंने कहा कि मिंटो ब्रिज का जो इलाका है वो तो NDMCके अधीन आता है,जो केंद्र सरकार के अधीन है। फिर भी वहां ऐसी स्थिति(जलभराव) बनी। उन्होंने कहा कि BJPअपनी जिम्मेदारियों से भागने की कोशिश करती है।
सवाल बनता है कि मिंटो ब्रिज का जो इलाका है वो तोNDMCके अधीन आता है,जो केंद्र सरकार के अधीन है फिर भी वहां ऐसी स्थिति(जलभराव)बनी...BJPअपनी जिम्मेदारियों से भागने की कोशिश करती है:राघव चड्ढाAAP MLA(कल मिंटो ब्रिज के अंडरपास में पानी भरने से DTCबस डूब गई थी, एक युवक का शव भी बरामद) pic.twitter.com/TvJdtEGklD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2020