Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

चाकू से गोदकर युवक की हत्या, पांच संदिग्ध हिरासत में

अभनपुर थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व शराब दुकान में शराब खरीदी के विवाद पर किशोर बघेल की चाकू गोदकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने के करीब पहुंच गई है। इस मामले की पुलिस शनिवार को खुलासा कर सकती है।

चाकू से गोदकर युवक की हत्या, पांच संदिग्ध हिरासत में
X
 चाकू घोंपकर हत्या (प्रतीकात्मक फोटो)

अभनपुर थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व शराब दुकान में शराब खरीदी के विवाद पर किशोर बघेल की चाकू गोदकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने के करीब पहुंच गई है। इस मामले की पुलिस शनिवार को खुलासा कर सकती है।

गौरतलब है कि बुधवार को अभनपुर स्थित देसी शराब दुकान में किशोर अपने साथियों के साथ शराब खरीदने गया था। शराब दुकान में भीड़ होने की वजह से वहां लोग एक दूसरे को धक्का देकर शराब खरीदने की कोशिश कर रहे थे। किशोर भी वहां अपने दोस्तों के साथ शराब खरीदने गया था। शराब खरीदने के दौरान किशोर का वहां पहले से मौजूद कुछ लड़कों के साथ विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्ष चाकू निकालकर एक दूसरे पर हमला करने लगे। चाकूबाजी की घटना में किशोर की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर उपस्थित किशोर के दोस्त और अन्य लड़के वहां से फरार हो गए।

पांच संदिग्धों को लिया हिरासत में

एएसपी ग्रामीण तारकेश्वर पटेल के मुताबिक घटना के दौरान मौजूद दो दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई। पूछताछ में पांच संदिग्ध बार-बार बयान बदल रहे थे। इसके बाद उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई। संदिग्धों में मृतक के दोस्त सहित अन्य लोग शामिल हैं। एएसपी ने इस मामले का जल्द खुलासा करने का दावा किया है।


और पढ़ें
Next Story