युवक ने क्वारेंटाइन सेंटर में फांसी लगाकर कर ली ख़ुदकुशी, जाँच में जुटी पुलिस
क्वारेंटाइन सेंटर में युवक ने फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली. पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है. मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक युवक परिवार समेत बीते गुरुवार शाम को ही अटरा उत्तर प्रदेश से भाटापारा आया था. सिनोधा में युवक क्वारेंटाइन था. 24 वर्षीय युवक ने आज शाम लगभग साढ़े 5 बजे फांसी लगा ली.युवक द्वारा फांसी लगाकर ख़ुदकुशी करने का कारण अज्ञात है. पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुटी हुई है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 26 Jun 2020 3:36 PM GMT
भाटापारा. क्वारेंटाइन सेंटर में युवक ने फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली. पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है. मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक युवक परिवार समेत बीते गुरुवार शाम को ही अटरा उत्तर प्रदेश से भाटापारा आया था. सिनोधा में युवक क्वारेंटाइन था. 24 वर्षीय युवक ने आज शाम लगभग साढ़े 5 बजे फांसी लगा ली.युवक द्वारा फांसी लगाकर ख़ुदकुशी करने का कारण अज्ञात है. पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुटी हुई है.
Next Story