खिड़की का ग्रिल तोड़कर क्वारेंटाइन सेंटर से युवक फरार
खिड़की का ग्रिल तोड़कर क्वारेंटाइन सेंटर से युवक फरार हो गया है. तमिलनाडु से लौटने के बाद प्राथमिक शाला खंता में कल शाम को ही युवक को क्वारेंटाइन किया गया था. गौरेला थाने में युवक के खिलाफ धारा 270-IPC, 71(1)-LCG, 188-IPC, 269-IPC मामला दर्ज कर लिया गया है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 28 Jun 2020 1:18 PM GMT
पेंड्रा. खिड़की का ग्रिल तोड़कर क्वारेंटाइन सेंटर से युवक फरार हो गया है. तमिलनाडु से लौटने के बाद प्राथमिक शाला खंता में कल शाम को ही युवक को क्वारेंटाइन किया गया था. गौरेला थाने में युवक के खिलाफ धारा 270-IPC, 71(1)-LCG, 188-IPC, 269-IPC मामला दर्ज कर लिया गया है.
Next Story