Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

VIDEO: कवर्धा कांड के बाद पुलिस सजग: जिस जगह से उपजा विवाद, वहां खोला गया पुलिस सहायता केंद्र

पुलिस ने कवर्धा के विवादित स्थल पर खोला सहायता केंद्र। जिस स्थान पर झंडे को लेकर दो गुटों में विवाद हुआ था वहां स्थिति पर नियंत्रण रखने खोला गया पुलिस सहायता केंद्र। एडिशनल एसपी मनीषा रावटे ने रिबन काटकर किया उद्घाटन। पढ़िए पूरी ख़बर...

VIDEO: कवर्धा कांड के बाद पुलिस सजग: जिस जगह से उपजा विवाद, वहां खोला गया पुलिस सहायता केंद्र
X

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के सौहार्दपूर्ण वातावरण में तनाव भर देने वाले कवर्धा कांड के बाद पुलिस अब सजगता बरत रही है। जिस स्थान पर झंडे को लेकर दो गुटों में विवाद हुआ, और मामला इतना बड़ा हुआ कि प्रदेश की सियासत गरमा गई, वहां पुलिस सहायता केंद्र का शुभारम्भ किया गया। कवर्धा शहर के लोहारा नाका चौक पुलिस सहायता केंद्र से वार्डवासियों एवं नगरवासियों को पुलिस एवं आम जनता के मध्य सामंजस्य स्थापित करने के लिए एवं प्रत्येक व्यक्ति को अराजकता एवं समाज में फैलाये जा रहे दुस्प्रभावों को निष्प्रभावी बनाने के लिए, समाज के प्रबुद्ध वर्ग को पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई I देखिए वीडियो।




और पढ़ें
Next Story