Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

मंदिर में तोड़फोड़ पर बवाल : भड़के हिंदू संगठनों ने लगाया जाम, असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग

स्थानीय लोगों के मुताबिक एक सोची-समझी साजिश के तहत शिव मंदिर और वहां स्थापित शिव और नंदी की प्रतिमा को खंडित करते हुए अज्ञात असामाजिक तत्वों ने इस कृत्य को अंजाम दिया गया है। पढ़िए पूी खबर...

मंदिर में तोड़फोड़ पर बवाल : भड़के हिंदू संगठनों ने लगाया जाम, असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग
X

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में उस समय तनावपूर्ण की स्थिति निर्मित हो गई, जब लोगों ने यहां के शिव मंदिर में शिव और नंदी की प्रतिमा को खंडित पाया। मामला जिले के बतौली ब्लॉक के शांतिपारा का है। शिव मंदिर में अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने को लेकर हिंदू संगठनों के लोग भड़के हुए हैं। आक्रोशित हिंदू संगठनों के लोग इसकी शिकायत बतौली पुलिस थाने में करते हुए बतौली से रायगढ़ जाने वाली नेशनल हाइवे एनएच 43 को जाम कर दिया और नारेबाजी शुरू कर दी। इधर स्थानीय लोगों के मुताबिक एक सोची-समझी साजिश के तहत शिव मंदिर और वहां स्थापित शिव और नंदी की प्रतिमा को खंडित करते हुए अज्ञात असामाजिक तत्वों ने इस कृत्य को अंजाम दिया गया है। ताकि लोगों में धर्म के प्रति आपसी सौहार्द बिगाड़ सकें। इधर आक्रोशित और भड़के हुए हिंदू संगठन के लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर सरगुजा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला और सीतापुर एसडीएम अनमोल विवेक टोप्पो ने चक्काजाम खत्म कराया। इस मामले में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रशासन ने आक्रोशित लोगों से 1 सप्ताह का समय मांगा है। ताकि जांच के बाद अज्ञात असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी हो सके।

और पढ़ें
Next Story