Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Updates : AICC से पहले राहुल-भूपेश की लंबी बैठक, प्रियंका बाहर निकलीं…उधर सोनिया गांधी से रेणु जोगी की भी मुलाकात…रायपुर में नारेबाजी भी शुरू, देखिए वीडियो

छत्तीसगढ़ की राजनीति से जुड़े इस वक्त के कुछ खास अपडेट्स यह हैं कि AICC की जिस बैठक के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री समेत 8 मंत्री और कई विधायक दिल्ली पहुंचे हैं, उसके पहले राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लंबी बैठक हो रही है। पढ़िए पूरी खबर-

Updates : AICC से पहले राहुल-भूपेश की लंबी बैठक, प्रियंका बाहर निकलीं…उधर सोनिया गांधी से रेणु जोगी की भी मुलाकात…रायपुर में नारेबाजी भी शुरू, देखिए वीडियो
X

रायपुर। राहुल गांधी के साथ हो रही बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रियंका गांधी और संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल भी मौजूद हैं, लेकिन कुछ देर पहले प्रियंका गांधी के बैठक से बाहर निकलने की खबर है। बाकी नेता मौजूद हैं। उधर, सोनिया गांधी से मुलाकात करने रेणु जोगी पहुंची हैं। जोगी कांग्रेस के कांग्रेस में विलय के कयास भी इसी के साथ शुरू हो गए हैं।

सूत्रों से जानकारी मिली है कि AICC के साथ छत्तीसगढ़ के नेताओं के साथ तय बैठक के नतीजे आने में भी अब ज्यादा देर नहीं है, लेकिन उसके पहले के ये सारे घटनाक्रम सभी की दिलचस्पी बढ़ा रहे हैं कि तमाम अलग अलग बैठकों के नतीजे आखिर किस रूप में सामने आएंगे।

कयास लगाए जा रहे हैं कि दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कांग्रेस में विलय की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। इस मुद्दे पर बातचीत के लिए जनता कांग्रेस की केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. रेणु जोगी कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली पहुंची हैं। रायपुर से बड़ी महत्वपूर्ण जानकारी यह मिल रही है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थक अंबेडकर चौक में एकत्र हुए हैं। वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थन में नारे लगा रहे हैं। देखिए वीडियो-


और पढ़ें
Next Story