महंगाई के विरोध में अनोखा प्रदर्शन, पेट्रोल पंप का मॉडल बनकर सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता
कांग्रेस कार्यकर्ता महंगाई के विरोध में मोदी पेट्रोल पम्प बनकर निकल पड़े. संयुक्त महामंत्री विनोद तिवारी के नेतृत्व में पेट्रोल पंप का मॉडल बनाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया. संयुक्त महामंत्री विनोद तिवारी ने कहा कि भाजपा के नेताजनता के जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं.

X
रायपुर. कांग्रेस कार्यकर्ता महंगाई के विरोध में मोदी पेट्रोल पम्प बनकर निकल पड़े. संयुक्त महामंत्री विनोद तिवारी के नेतृत्व में पेट्रोल पंप का मॉडल बनाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया. संयुक्त महामंत्री विनोद तिवारी ने कहा कि भाजपा के नेताजनता के जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं. जनता ऐसा करने वालों को कभी माफ नहीं करेगी. संयुक्त महामंत्री विनोद तिवारी ने पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि अन्न जल छोड़ने की बात कहने वालों का चुनाव जीतना मुश्किल हो जाएगा.
Next Story