एनपीएस से नाखुश कर्मचारियों ने शुरू किया अभियान, विरोध प्रदर्शन का अनूठा तरीका
देश में जन-जागरूकता लाने के उद्देश्य से रविवार से पुरानी पेंशन की मांग को लेकर उठाया कदम। पढ़िए पूरी खबर-

X
Akshay SahuCreated On: 21 Jun 2020 8:48 AM GMT
कोरिया। पुरानी पेंशन की मांग को लेकर कर्मचारी हमेशा से नाखुश रहे हैं। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न विभाग के कर्मचारियों द्वारा 'राष्ट्रीय पुरानी पेंशन' का गठन किया गया है। जिसके द्वारा पूरे देश में जन-जागरूकता लाने के उद्देश्य से रविवार से पुरानी पेंशन की मांग को लेकर अपने घर की दीवार पर पोस्टर लगाकर अभियान का आगाज किया गया।
इसी क्रम में टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने अपने घर की दीवार पर पेंशन की मांग को लेकर की गई वाल पेंटिंग की फ़ोटो शेयर की है। उदय प्रताप सिंह ने राज्य शासन व केंद्र शासन को अपनी मांगे प्रेस के माध्यम से पहुंचाने के लिए समस्त एनपीएस कर्मचारी व शिक्षक अपने घर के सामने दीवार पर मांग का पोस्टर चिपका कर और साथ में सेल्फी फोटो लेकर प्रचार-प्रसार करके मजबूती प्रदान करने की अपील की।
Next Story