Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

मिक्सर मशीन पलट जाने से चार मजदूर दबे...एक की मौत, जॉइंट टूटने से हुआ हादसा

एक ही परिवार के चार लोग महिंद्रा ट्रेक्टर में मिक्सर मशीन लेकर जा रहे थे. तभी ट्रेक्टर का जॉइंट टूटने से मजदूर मशीन के नीचे आ गए। एक की मौत हो गई

मिक्सर मशीन पलट जाने से चार मजदूर दबे...एक की मौत, जॉइंट टूटने से हुआ हादसा
X

लोरमी/मुंगेली :- फास्टरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बेलसरी में सोमवार की सुबह लगभग 8:30 बजे मिक्सर मशीन पलट जाने से उसमे बैठे मजदूर फागुराम साहू उम्र 28 वर्ष की मौके पर दबकर दर्दनाक मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार महिन्द्रा ट्रेक्टर CG 04 HL7153 मिक्सर मसीन में 4 लोग सवार होकर सिघनपुरी छत ढलाई के काम पर जा रहे थे. चारो एक ही घर के सदस्य थे सभी मिक्सर मशीन में बैठे थे लेकिन रास्ते पर मिक्सर मसीन के ज्वाइंट टूट जाने से ट्रेक्टर अलग हो गया जवाइन्ट के पास बैठे मजदूर फागू राम साहू के ऊपर मसीन का पहिया चढ़ गया और अनियंत्रित होकर पलटने से नीछे दब कर फागू राम साहू की दर्दनाक मौत हो गयी. इसकी सूचना तत्काल फास्टरपुर थाना प्रभारी को दी गयी. मौके पर पहुची पुलिस ने तत्काल शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही वाहन को जप्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.

और पढ़ें
Next Story