टूल किट मामला : संबित पात्रा ने रायपुर पुलिस से फिर मांगा 7 दिन का अतिरिक्त समय
संबित पात्रा ने रायपुर पुलिस से फिर 7 दिन का अतिरिक्त समय माँगा है. दूसरे नोटिस के जवाब में भी संबित पात्रा के वकील ने मेल भेजा है. रायपुर एसएसपी अजय यादव ने कहा कि संबित पात्रा के वकील ने ईमेल के जरिये कहा है कि कोरोना संक्रमण की वजह से आवागमन बाधित है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 26 May 2021 5:58 AM GMT
रायपुर. संबित पात्रा ने रायपुर पुलिस से फिर 7 दिन का अतिरिक्त समय माँगा है. दूसरे नोटिस के जवाब में भी संबित पात्रा के वकील ने मेल भेजा है. रायपुर एसएसपी अजय यादव ने कहा कि संबित पात्रा के वकील ने ईमेल के जरिये कहा है कि कोरोना संक्रमण की वजह से आवागमन बाधित है.
इसलिये आप लिखित में पूछताछ के प्रश्न लिख कर दीजिए ताकि हम बेहतर जवाब दे सकें. बता दें कि टूल किट मामले में आज पुलिस ने संबित पात्रा को पूछताछ के लिए बुलाया था. रायपुर पुलिस ने संबित पात्रा को व्यक्तिगत या ऑनलाइन पेश होने की बात कही थी.
Next Story