Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

नौनिहालों की जान खतरे में : भरभराकर गिरी स्कूल की छत, बार-बार शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं

प्रशासन बेहतर माहौल में बच्चों को शिक्षा देने के लाख दावे करता हो, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में दावों की हकीकत इसके विपरीत है। अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। पढ़िए पूरी खबर...

नौनिहालों की जान खतरे में : भरभराकर गिरी स्कूल की छत, बार-बार शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं
X

महासमुंद। प्रशासन बेहतर माहौल में बच्चों को शिक्षा देने के लाख दावे करता हो, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में दावों की हकीकत इसके विपरीत है। अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। अपना भविष्य गढ़ने स्कूल जा रहे नौनिहालों की जान ही खतरे में है।

दरअसल जिले के सरायपाली के बसना ब्लॉक के लमकसा प्रायमरी स्कूल में अचानक भवन की छत भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि छत गिरने के समय बच्चे बिल्डिंग के बाहर प्रार्थना कर रहे थे। इससे वहां पढ़ने वाले नौनिहाल बाल-बाल बच गए। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश में है। परिजनों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती। ग्रामीणों ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा स्कूली बच्चे क्यों भुगते? हालांकि हादसे के बाद बच्चों के पढ़ने की वैकल्पिक व्यवस्था सामुदायिक भवन में की गई है। लेकिन इस हादसे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

और पढ़ें
Next Story