जाँच समिति ने की क्रॉस वोटिंग में 'जयचंद' की पहचान, पार्षद पुरुषोत्तम बेहरा 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित
रायपुर नगर निगम जोन चुनाव के क्रास वोटिंग मामले में कांग्रेस द्वारा बनाई गई जांच समिति ने जांच पूरी कर ली है. जांच रिपोर्ट में पार्षद पुरुषोत्तम बेहरा को दोषी पाया गया है. जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस पार्षद पुरुषोत्तम बेहरा 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिए गए हैं. क्रास वोटिंग की वजह से जोन तीन में बहुमत के बाद भी पार्टी की हार हुई थी.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 15 Jun 2020 12:21 PM GMT
रायपुर. रायपुर नगर निगम जोन चुनाव के क्रास वोटिंग मामले में कांग्रेस द्वारा बनाई गई जांच समिति ने जांच पूरी कर ली है. जांच रिपोर्ट में पार्षद पुरुषोत्तम बेहरा को दोषी पाया गया है. जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस पार्षद पुरुषोत्तम बेहरा 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिए गए हैं. क्रास वोटिंग की वजह से जोन तीन में बहुमत के बाद भी पार्टी की हार हुई थी.
Next Story