इस अस्पताल में मासूम के शव के साथ जो हुआ, उसे सुन कर सिहर जाएगी अंतरआत्मा
रात में एक कुत्ते के पीछे दौड़ते-भागते अस्पताल कर्मचारियों और अन्य लोगों को देख कर लोगों को हैरानी हुई की आखिर माज़रा क्या है, फिर जो पता चला वो जान के लोगों में दुःख भी है और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के प्रति गुस्सा भी। पढ़िए पूरी ख़बर...

X
Ck ShuklaCreated On: 29 Dec 2021 6:21 AM GMT
मनेन्द्रगढ़: जिस संभाग से खुद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री आते हो और क्षेत्र का विधायक खुद डॉक्टर हो तो ऐसी तस्वीर सामने आना यह बतलाता है कि लापरवाही की हद यहां इस कदर तक फैली है। कि जिंदगी की जंग हारने के बाद भी यहां नवजात सुरक्षित नही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ की यह तस्वीर झकझोर कर देने वाली है। एक मृत नवजात को अस्पताल के अंदर से कुत्ता उठाकर ले जाता है। मृत नवजात को कुत्ते के मुँह से छुड़ाने के लिए अस्पताल के नर्सो के साथ आम लोग भी दौड़ लगाते है लेकिन काफी दूर ले जाने के बाद किसी तरह से कुत्ते से नवजात को छुड़ाया जाता है। तस्वीरें सोशल मीडिया में जमकर हो रही वायरल।
Next Story