खदानों के वेस्ट मटेरियल को गांव में फेंक रही कंपनी : उपजाऊ जमीन बंजर में तब्दील होने पर ग्रामीणों ने विरोध किया तो दी पुलिसिया कार्रवाई की धमकी, ओवरलोड गाड़ियों के चलते सड़क भी खराब...
जिले के अंदरूनी ग्राम पंचायतों में निजी जमीनों पैसों का प्रलोभन देकर फेंक कर जमीन को बंजर बनाने का खेल जोर-शोर से खेला जा रहा है ... पढ़िए पूरी खबर...

पंकज भदौरिया-दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आदिवासी ग्रामीण 10 टन क्षमता की सड़क पर ओवरलोड कर ट्रकों को लेकर गांव में दौड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि, ग्रामीण इलाकों का दोहन करने के लिए इन दिनों बैलाडीला लोह अयस्क की खदानों में लगी एसआर कंपनी के लम्प फाइनोर यानी की (कचरा डस्ट) फेंक कर जमीन को बंजर कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के अंदरूनी ग्राम पंचायतों में निजी जमीनों पैसों का प्रलोभन देकर फेंक कर जमीन को बंजर बनाने का खेल जोर-शोर से दंतेवाड़ा जिले में खेला जा रहा है। किरन्दुल से लाल मिट्टी डस्ट भरकर सैकड़ों हाइवा गाड़ियां कुन्देली ग्राम पंचायत में मड़कामी पारा के पास सड़क किनारे मिट्टी को फेंक रहे है। बैलाडीला लोह अयस्क परिवहन क्षेत्र के आसपास के गांवों में इसी लाल मिट्टी को डंप करने की वजह से खेती किसानी की उपजाऊ जमीन भी बंजर में तब्दील हो गयी, जिसका ग्रामीण जमकर विरोध कर रहे हैं।
सृष्टि कंपनी जबरन डंप करी
ग्रामीणों ने बताया कि सृष्टि कंपनी जगदलपुर के द्वारा एसआर पाईप लाइन सप्लाई के दौरान निकलने वाले लम्प (वेस्ट मटेरियल) कुन्देली गांव में जबरन जमा किया जा रहा है। ग्राम पंचायत के सरपंच दशरू ने बताया कि, जब ट्रकों को रोकने की कोशिश की गई तो, सरपंच सहित ग्रामीणों को पुलिसिया कार्रवाई की धमकी देकर जबरन गाड़ियों को गांव तरफ भेजा जा रहा है जिससे गांव से मुख्यमार्ग को जोड़ने वाली सड़क भी ओवरलोड गाड़ियों के चलते खराब हो गयी।
सड़क की भार क्षमता महज 10 टन
कुंदेली से मड़कामीपारा ढाई किलोमीटर लंबी सड़क जो कि एक करोड़ 28 रुपये की लागत राशि से 16 फरवरी 2021 को पूर्ण हुई है। इस सड़क को लम्प डालने वाले लंपट ठेकेदार ने खत्म करने की ठान ली है। सड़क की भार क्षमता महज 10 टन की है। इस पर ओवरलोड फाइनोर डस्ट की ओवरलोड 30 टन भर-भरकर गाड़ियों को दौड़ाकर पूरी डामर को खत्म कर दिया गया है। इधर दंतेवाड़ा PMGSY के मुख्यकार्यपालन अभियंता राठौर ने इस विषय में कहा है कि, गाड़ियों को रोकने के लिए कार्रवाई की जायेगी। सड़क पर 10 टन क्षमता तक के ही वाहन गुजर सकते हैं।