आग लगने से मचा हड़कंप : पूरी रात अंधेरे में गुजारी, 90 से ज्यादा लोगों की जान खतरे में थी...दमकल कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला
एक सोसाइटी में आधी रात में अचनाक आग लग गई। सोसाइटी के मीटर पैनल में आग लगने की वजह से 90 से ज्यादा लोगों की जान खतरे में थी।...पढ़े पूरी खबर

X
आग लगने से मचा हड़कंप
Ck ShuklaCreated On: 26 May 2023 4:57 AM GMT
रायपुर- राजधानी रायपुर के सड्डू के पास एक सोसाइटी में आधी रात में अचनाक आग लग गई। सोसाइटी के मीटर पैनल में आग लगने की वजह से 90 से ज्यादा लोगों की जान खतरे में थी। हालांकि सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाल दिया है। फंसे हुए लोगों में बच्चे और बुजु्र्ग भी शामिल थे, जिन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। आग बुझने के बाद सोसाइटी में रहने वालों ने पूरी रात अंधेरे में गुजारी है। भीषण आग लगने के कारण सोसाइटी में दहशत का माहौल बना हुआ है। साथ ही स्थानीय रहवासियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। राहत की बात यह है कि, दमकल की दो वाहन वक्त पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया। यह पूरा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
Next Story