Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

दिल्ली में बोले सिंहदेव- राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने आए हैं मंत्री और विधायक, सरकार का कोई कामकाज नहीं हो रहा प्रभावित

नई दिल्ली प्रवास के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने यहां हरिभूमि से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि मंत्री और विधायक राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने दिल्ली आए हैं। पढ़िए पूरी खबर...

दिल्ली में बोले सिंहदेव- राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने आए हैं मंत्री और विधायक, सरकार का कोई कामकाज नहीं हो रहा प्रभावित
X

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव इन दिनों राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली प्रवास पर है। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने नई दिल्ली में हरिभूमि से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने आज के भाषण में बताया कि कितनी भी प्रताड़ना की जाए वह हिलने वाले नहीं हैं। ईडी ने राहुल गांधी के नेतृत्व को सोने की परीक्षा करके पूरे देश के सामने प्रस्तुत किया है। छत्तीसगढ़ में हर विधानसभा में 27 तारीख को अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। अग्निपथ योजना के तहत युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और कांग्रेस इसका विरोध करेगी। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विधायक दिल्ली में राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आए हैं।

छत्तीसगढ़ सरकार के तमाम मंत्रियों और विधायकों के दिल्ली आने पर सरकार के कामकाज प्रभावित होने वाले विपक्ष के आरोप पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि सरकार का कोई भी कामकाज प्रभावित नहीं हो रहा है। सरकार कार्यपालिका के माध्यम से चलती है और निर्देश मंत्री दिया करते हैं। हम दिल्ली ऑनलाइन अपने विभाग की बैठकर कर रहे हैं और फाइलें देख रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार का कोई काम नहीं रुक रहा है। विपक्ष के लोगों को नहीं पता है कि क्या व्यवस्था है।

और पढ़ें
Next Story