Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

नाली पर दुकान : पालिका दफ्तर के बाहर ही RES बना रहा शापिंग काम्लेक्स, सवालों के घेरे में प्रक्रिया

नाली के ऊपर या फिर नाली और रोड के बीच किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं किया जा सकता है, लेकिन नगर पालिका कार्यालय के सामने हो रहे निर्माण को लेकर अब तक किसी ने ऐतराज भी नहीं जताया। आखिर क्या है ये पूरा मामला पढ़िये-

नाली पर दुकान : पालिका दफ्तर के बाहर ही RES बना रहा शापिंग काम्लेक्स, सवालों के घेरे में प्रक्रिया
X

पंकज भदौरिया-दंतेवाडा। दंतेवाडा जिला मुख्यालय में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए एनएच के किनारे बनी नाली के ऊपर ही शापिंग काम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा है। यहां आरईएस (RES) विभाग लाखों रूपयों की लागत से 12 दुकानों का निर्माण किया जा रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि इन दुकानों का आबंटन पूर्व में शहर सौंदर्यीकरण के दौरान प्रभावित हुए दुकानदारों को किया जाना है। लेकिन निर्माण पूरा होने से पहले ही प्रक्रिया सवालों के घेरे में आ गई है।

दरअसल, नाली के ऊपर या फिर नाली और रोड के बीच किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं किया जा सकता है, लेकिन नगर पालिका कार्यालय के सामने हो रहे निर्माण को लेकर अब तक किसी ने ऐतराज भी नहीं जताया। माना ये भी जा रहा है कि, चहेते ठेकेदार के सुविधानुसार और लाभ पहुंचाने की मंशा से ही नियमों को दरकिनार कर दिया गया।

चौडीकरण की भेंट चढ़ सकती है दुकाने

गीदम के हारम चौक से दंतेवाडा सिटी कोतवाली तक 12 किमी के पैच को एनएच 163 ए में शामिल किया गया है। इसके साथ ही आगामी कुछ दिनों में इस सड़क का चौडीकरण भी होना है। ऐसे में यदि दुकानों का निर्माण पूरा कर लिया जाता है, तो ये दुकानें एक बार फिर चौडीकरण की भेंट चढ़ सकती है। साईट सेलेक्शन को लेकर इंजीनियर भी सवालों के घेरे में हैं। इधर इस मामले में न तो नगरपालिका और आरइएस विभाग दोनों ही सवालों का जवाब देने से बचते नजर आ रहे हैं।

नालियों को ढंककर दुकानों का निर्माण

इधर इस कार्य के सब इंजीनियर सुमन से जब इस मामले में बातचीत की गयी तो उन्होंने बताया कि, उन्होंने पहले कभी भी कोई निर्माण नाली के ऊपर नहीं कराया है। लेकिन अधिकारियों के कहने पर वे ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नालियों को ढंककर निर्माण कराया जायेगा ताकि कोई अनहोनी न हो।

फाईल चेकिंग के बाद कार्यवाही-कलेक्टर

इधर कलेक्टर विनीत नंदनवार ने एनएच के गाईडलाईन का पालन कराने की बात कही है। श्री नंदनवार ने कहा कि इस कार्य की फाईल देखकर और संबंधित विभाग से जानकारी लेकर उचित कार्यवाही की जायेगी।

और पढ़ें
Next Story