चमके नए सितारे : 17 पदोन्नत आईपीएस अफसरों के कंधे पर लगाए गए सितारे
राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 17 अधिकारियों को पदोन्नत किया है। केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर गई आईपीएस को प्रोफार्मा पदोन्नति प्रदान की गई है। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार वर्ष 1990, 1997, 2008 और 2009 बैच के आईपीएस अफसरों को प्रमोशन दिया है।

रायपुर। राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 17 अधिकारियों को पदोन्नत किया है। केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर गई आईपीएस को प्रोफार्मा पदोन्नति प्रदान की गई है। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार वर्ष 1990, 1997, 2008 और 2009 बैच के आईपीएस अफसरों को प्रमोशन दिया है। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते कल बिलासपुर महिला एसएसपी नीथू कमल के कंधे पर पदोन्नति का बैच लगाकर बधाई दी थी। इसी के तहत मंगलवार को डीजीपी अशोक जुनेजा और आईजी आनंद छाबड़ा ने एसएसपी प्रशांत अग्रवाल और एसएसपी बीएन मीणा के कंधे पर बैच लगाकर पदोन्नति की बधाई दी।
बता दें कि आईपीएस प्रशांत अग्रवाल वर्तमान में रायपुर एसएसपी हैं। प्रशांत अग्रवाल को डीआईजी और आईपीएस बीएन मीणा को दुर्ग आईजी का प्रभार सौंपा गया है। साथी नीथू कमल, अभिषेक पाठक, अंकित गर्ग और जयदीप सिंह को प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है। पदोन्नति प्राप्त करने वाले आईपीएस अधिकारियों में दीपांशु काबरा, राजेश कुमार मिश्रा, पारुल माथुर, प्रशांत कुमार अग्रवाल, डी श्रवण, मिल्ला कुर्रे, कमल लोचन कश्यप, केएन ध्रुव, अमित तुकाराम कामले, प्रखर पांडेय, मनीष शर्मा और डी रविशंकर शामिल हैं।