Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

पत्नी को पड़ोसी की बाहों में देख पति ने साले संग मिल प्रेमी को उतारा मौत के घाट

राजधानी के खमतराई इलाके के भनपुरी में हत्या की वारदात हो गई। मृतक का आरोपी की पत्नी के साथ था अवैध संबंध। दोनो को एक साथ देख लेने पर आरोपी ने साले के मिलकर प्रेमी को उतारा मौत के घाट। पुलिस ने आरोपी भीम और उसके साले जीवन ध्रुव को गिरफ्तार किया है। खमतराई पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया। पढ़िए पूरी ख़बर...

पत्नी को पड़ोसी की बाहों में देख पति ने साले संग मिल प्रेमी को उतारा मौत के घाट
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

रायपुर: राजधानी के खमतराई इलाके के भनपुरी में हत्या की वारदात हो गई। मृतक धावेंद्र का आरोपी भीम की पत्नी के साथ अवैध संबंध था। पत्नी को प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में देख आरोपी ने साले के मिलकर धावेंद्र को डंडे से पीट-पीट कर मार डाला। खमतराई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज आरोपी भीम और उसके साले जीवन ध्रुव को गिरफ्तार कर मामले में केस दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

और पढ़ें
Next Story