Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

सचिन-सहवाग ने बांग्लादेश के छक्के छुड़ाए, इंडिया लीजेंड्स की 10 विकेट से धमाकेदार जीत

पहला मैच इंडिया लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच खेला गया, इस मैच को इंडिया ने 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। पढ़िए पूरी खबर-

सचिन-सहवाग ने बांग्लादेश के छक्के छुड़ाए, इंडिया लीजेंड्स की 10 विकेट से धमाकेदार जीत
X

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शुक्रवार से रोड वर्ल्ड सेफ्टी सीरीज की शुरुआत हो गई है। पहला मैच इंडिया लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच खेला गया। इस मैच को इंडिया ने 10 विकेट से अपने नाम कर लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश लीजेंड्स ने आपने सभी विकेट खोकर 109 रन बनाए। इसके साथ ही इंडिया को 110 रन का लक्ष्य दिया।

T20 मैच में सचिन-सहवाग की करिश्माई जोड़ी ने धुआंधार पारी खेली। दोनों ओपनर्स ने मैदान में बल्लेबाजी के दम पर अपना जलवा बिखेरा। वीरेंद्र सहवाग ने आते ही छक्के-चौके की बरसात कर दी और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। सहवाग ने नाबाद 80 रन बनाए वहीं सचिन ने 33 रन बनाए अपनी इस पारी के साथ इंडिया को 10 विकेट से शानदार जीत दिलाई सहवाग ने छक्का लगाकर मैच जिताया।

और पढ़ें
Next Story