Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

सड़क हादसा : प्रयागराज से बिलासपुर आ रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 यात्री घायल

प्रयागराज से यात्री लेकर बिलासपुर आ रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे नरेश बस सीजी 27 के 9616 अनियंत्रित होकर चपोरा के मुड़ानार के पास पलटी है। इस हादसे में 12 यात्री घायल बताए जा रहे है।

सड़क हादसा : प्रयागराज से बिलासपुर आ रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 यात्री घायल
X

कोटा। प्रयागराज से यात्री लेकर बिलासपुर आ रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे नरेश बस सीजी 27 के 9616 अनियंत्रित होकर चपोरा के मुड़ानार के पास पलटी है। इस हादसे में 12 यात्री घायल बताए जा रहे है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण व पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच मामले की जांच कर घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए रतनपुर अस्पताल में भर्ती किया गया है।

पूछताछ में यात्रियों ने बताया कि बस का चालक बहुत तेजी से बस चला रहा था। कई बार धीरे चलने को कहा गया फिर भी तेज़ चलता रहा, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। वही हादसे से के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। आपको बता दे कि नरेश बस की इस मार्ग में यह दूसरी घटना है इसके पहले 3 मई बस की खैरा मुख्य मार्ग में माजदा से भिड़ंत हो गई थी।

और पढ़ें
Next Story