'चावल घोटाला हजम नहीं हो रहा, रमन सिंह ने किया प्रदेश को खोखला' : CM भूपेश
गोबर घोटाले के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पलटवार, बोले- ‘डॉ. रमन सिंह को नरवा, गरवा, घुरवा बारी और गांव की योजनाएं समझ नहीं आएगी।’ पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ के गोबर घोटाले के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी है। सीएम भूपेश ने पलटवार करते हुए कहा है कि- '15 साल में डॉक्टर रमन की सरकार ने जो चावल घोटाला किया है, वह हजम नहीं हो रहा है। मैं पहले भी कह चुका हूं, कि डॉ. रमन सिंह को नरवा, गरवा, घुरवा बारी और गांव की योजनाएं समझ नहीं आएगी।'
उन्होंने आगे कहा- भाजपा के पास करने को कुछ नहीं है, इसलिए ऐसे अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पामगढ़ के लिए रवाना हुए इससे पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद को कांग्रेस आलाकमान का एटीएम बताए जाने के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि 15 साल तक सत्ता में बने रहने के लिए उन्होंने जो किया है, उसी अनुभव को बता रहे हैं। 15 साल छत्तीसगढ़ को खोखला करने का काम डॉ. रमन सिंह ने किया है। अपनी कुर्सी बचाने के लिए वो किसी भी स्तर तक गए हैं।
गौरतलब है कि रायपुर में आयोजित बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रमन सिंह ने बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने ने कहा था कि लालू सरकार में चारा घोटाला हुआ, भूपेश सरकार में गोबर घोटाला हुआ है। पूर्व सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा, ''ऐसा लगता है छत्तीसगढ़ में गाय दूध दे ही नहीं रही, सिर्फ गोबर दे रही है।''
पूर्व सीएम ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा था, ''हाल ऐसा है कि राज्य में 2 बैल एक दिन में 1800 किलो गोबर दे देते हैं। भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को लूट का बाजार बना दिया है। इस सरकार में वादे खूब किए जा रहे हैं, लेकिन गरीबों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।''