पार्टनरशिप से हटने पार्टनर को दुनिया से हटा दिया : दो लाख रुपये में दी सुपारी, चार बदमाशों ने मिलकर बेरहमी से मार डाला
ज्योति प्रकाश को रास्ते से हटाने की बात सोची और अपने पारिवारिक रिश्तेदार मुंगेली निवासी बालक को सारी बात बताई और बोला कि ज्योति प्रकाश साहू को किसी तरह रास्ते से हटाने के लिए दो लाख रूपये देने की बात करने लगा। फिर क्या हुआ, पढ़िए..

भोजराज साहू-धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक अज्ञात लाश मिली है। जिसके गला, सिर और मुंह में 4 बदमाशों ने किसी ठोस वस्तु से हमला किया था। हमलावरों में एक नाबालिग भी शामिल था। इस हमले में ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सिहावा में हुए इस मर्डर में शामिल चारों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला छिपलीपारा थाना सिहावा का है।
मिली जानकारी अनुसार, मृतक की पहचान ग्राम मोदे थाना नगरी जिला धमतरी निवासी ज्योति प्रकाश साहू के रूप में हुई है। पुरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक धमतरी पुलिस की टीमों ने अलग-अलग टीम बनाया। सभी टीमों को अलग-अलग दिशाओं में सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता की मदद से अज्ञात आरोपी के बारे में जानकारी लेना शुरू किया। आसपास के लोगों से पूछताछ भी की। पूछताछ के दौरान मालूम हुआ कि, मृतक ज्योति प्रकाश साहू जो पेटी ठेकेदारी का काम करता है और ब्याज में पैसे देता है। मृतक ने ग्राम सिरसिदा वासी लोकेश कुमार टोंडरे को भी 12,50,000/- रूपये ब्याज में दिया हुआ था। जिस पर लोकेश कुमार टॉडरे से कड़ाई से पूछताछ में पता चला कि, उसका ग्राम सिहावा नगरी रोड में नेथ मोबाईल के नाम से मोबाईल का दुकान है और वह मृतक ज्योति प्रकाश साहू से आज से करीब 9-10 महीने पहले मिला था।

ज्योति प्रकाश और लोकेश टोंडरे पार्टनरशिप में दुकान चला रहे थे
लोकेश टोंडरे अपना दुकान का बढ़ाना चाहता था उसको पैसे की जरूरत थी। जिस पर लोकेश टोंडरे ने मृतक ज्योति प्रकाश साहू पार्टनरशिप में दुकान चलाने की बात कहकर 10 दस लाख रूपये लिए और बिक्री में आधा-आधा हिस्सेदारी की बात की गई थी। जिसके बाद करीब ढाई माह बाद मृतक ज्योति प्रकाश ने लोकेश टॉडरे को ढाई लाख रूपये और दिए। उसी बीच लोकेश टॉडरे को व्यापार में नुकसान होने से ज्योति प्रकाश ने पार्टनरशिप में नहीं रहने की बात कहते हुए अपना पैसे का वापस मांगा लिया। पैसा वापस नहीं होने से दस प्रतिशत ब्याज देने के लिए लोकेश टोंडरे को बोला जिस पर लोकेश टोंडरे ने मृतक ज्योति प्रकाश से हर महीने एक लाख रूपये देने की बात कही और एक लाख में से 50 हज़ार मूलधन में कटौती करने की बात कही। इस पर लोकेश टोंडरे मृतक ज्योति प्रकाश को हर माह एक लाख रूपये 6 महने तक दिया।
प्लान बनाकर ज्योति प्रकाश की हत्या की गई
मृतक ज्योति प्रकाश साहू अपना पूरा पैसा लोकेश टोंडरे से मांगता था जिस पर लोकश टोंडरे मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगा था। मृतक ज्योति प्रकाश को रास्ते से हटाने की बात सोची और अपने पारिवारिक रिश्तेदार मुंगेली निवासी बालक को सारी बात बताई और बोला कि ज्योति प्रकाश साहू को किसी तरह रास्ते से हटाने के लिए दो लाख रूपये देने की बात करने लगा। इस घटना के करीब आठ दिन पहले ही बालक मुंगेली से ग्राम शिरसिदा लोकेश के घर आया। उसके बाद ज्योति प्रकाश साहू की हत्या करने की प्लान बनाकर उसकी हत्या कर दी।
दो लाख रूपये में हुआ सौदा
आरोपी ने अपने परिचित को फोन कर इस प्लान के बारे में बताकर अपने दूसरे साथी को दो हजार रूपये फोन पे के माध्यम से ट्रांसफर कर दिया। अमर सिंह सिहावा अपने दुसरे साथी ग्राम सूखाताल थाना लालपुर जिला मुंगेली निवासी प्रदीप कुमार को साथ लेकर बस से शाम करीब 6.00 बजे सिहावा आ गया। अमर सिंह और प्रदीप कुमार के साथ सिहावा के शीतला मंदिर के पास जाकर रुके थे फिर लोकेश भी वहां आया और करीब एक घण्टा रुककर आपस में हत्या को अंजाम देने की बात कर हत्या करने बाद दो लाख रूपये में सौदा हुआ फिर लोकेश टोंडरे उन लोगों को शीतला मंदिर के पास रोड से करीब जंगल मे से छोड़कर ज्योति प्रकाश को लाने के लिए निकल गया।
बारीकी से पूछताछ पर चारों ने अपना जुर्म कबूले
कुछ समय बाद लोकेश टोंडरे मृतक ज्योति प्रकाश साहू को लेकर जैसे ही सिहावा से नगरी रोड शीतला मंदिर के पास पहाड़ी के नीचे में पहुंचे तब पहले से बने प्लान के ज़रिये चारों ने मिलकर क्रिकेट के बेट, फावड़ा से मृतक के सिर चेहरे पर गंभीर चोट पहुंचा कर हत्या को अंजाम दिया। घटना में क्रिकेट बेट, फावड़ा में लगाने का बेंठ और मृतक का टूटा हुआ मोबाईल जप्त कर लिया गया है। चारों को हिरासत में लेकर बारीकी से लेकर पूछताछ करने से आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।